Begin typing your search above and press return to search.

तीर्थ यात्रा के नाम पर धोखाधड़ी: शिरडी, गोवा, सोमनाथ ले जाने के नाम पर सांई टूर ट्रेवल्स के संचालक ने लोगों को लगाया चूना…. 45 लोगों से की 5 लाख 66 हजार की ठगी…

तीर्थ यात्रा के नाम पर धोखाधड़ी: शिरडी, गोवा, सोमनाथ ले जाने के नाम पर सांई टूर ट्रेवल्स के संचालक ने लोगों को लगाया चूना…. 45 लोगों से की 5 लाख 66 हजार की ठगी…
X
By NPG News

रायपुर 24 मार्च 2021। तीर्थ यात्रा लेजाने के नाम पर 45 व्यक्तियों से लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यहां पर टूर ट्रेवल्स के संचालक ने पहले तो श्रद्धालुओं को हवाई टिकट बुक कराने का झांसा देकर रुपए ऐंठे और जब श्रद्धालु तय वक्त के भीतर अपना टिकट लेने पहुंचे तो टूर ट्रेवल्स का दफ्तर ही बंद मिला। अब इस मामले में पीड़ितों ने सांई ट्रेवल्स के संचालक के खिलाफ थाने में 420 के तहत अपराध दर्ज कराया है।
जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है। श्रीनगर निवासी उमा महेश्वर राव ने अपने साथियों के साथ थाने में शिकायत दर्ज कराते हुये बताया कि, वो और उसके साथियों ने मुंबई, गोवा, शिरडी, आहमदाबाद और सोमनाथ की यात्रा के लिए सांई टूर ट्रेवल्स से 45 लोागों के नाम पर हवाई टिकट बुक कराई थी। इस दौरान टूर ट्रेवल्स के संचालक पी शेखर राव ने प्रति व्यक्ति 12 हजार 8 सौ के हिसाब से पांच लाख 66 हजार ले लिये।
रूपए लेने के बाद भी टूर ट्रेवल्स के संचालक ने जब यात्रा नहीं कराया तो गुस्साएं सभी पीड़ित सांई ट्रेवल्स के आफिस खमतराई पहुंचे। यहां पर आफिस बंद मिलने के बाद पीड़ितों ने इसकी शिकायत खमतराई थाने में दर्ज करायी है। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर ट्रेवल्स के संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर आगे की जांच जा रही है।

Next Story