Begin typing your search above and press return to search.

AIIMS में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, खुद को MBBS डाॅक्टर बताकर बेरोजगारों को लागाया चूना, आधा दर्जन से ज्यादा युवाओं से की लाखों की ठगी…. तीन के खिलाफ FIR

AIIMS में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, खुद को MBBS डाॅक्टर बताकर बेरोजगारों को लागाया चूना, आधा दर्जन से ज्यादा युवाओं से की लाखों की ठगी…. तीन के खिलाफ FIR
X
By NPG News

रायपुर 3 नवंबर 2020। एम्स में नौकरी लगाने के नाम पर युवाओं से लाखों की ठगी का एक मामला सामने आया है। आरोपियों ने खुद को MBBS डाॅक्टर बताकर नौकरी के नाम पर बेरोजगार युवाओं से लाखों रूपए की ठगी कर ली है। पीड़ितों की शिकायत के बाद पुलिस आरापियों की तालाश में जुट गयी है। मामला राजधानी के आमानाका थाना क्षेत्र का है।

दरअसल राजनांदगांव निवासी राजू साहू ने आमानाका थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि, उसकी कुछ सालों पहले रायपुर के मेघनाथ चंद्रवंशी, धनेश भारती और मनीश टंडन से मुलाकात हुई थी। इस दौरान मनीष टंडन ने खुद को MBBS डाॅक्टर एम्स का होना बताया और उसकी नौकरी एम्स अस्पताल में लगाने की बात कही। आरोपियों के झांसे में आकर नौकरी के नाम पर राजू ने उन लोगों को दो अलग-अलग किस्तों में डेढ़-डेढ़ लाख रूपए दे दिये। ऐसे ही आरोपियों ने राजू सहित कई और युवाओं को भी एम्स में वार्ड ब्वाय, कम्यूटर आॅपरेटर सहित कई अन्य पदों पर नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रूपए ले लिये। पीड़ितों को जब नौकरी नहीं मिली तो वो खुद को ठगा हुआ महसूस कर इसकी शिकायत आमानाका थाने में दर्ज करायी है।
आमानाका पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मेघनाथ, धनेश, मनीष टंडन के खिलाफ 420, 467 468,471, 34 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की तालाश की जा रही है।

Next Story