Begin typing your search above and press return to search.

चार ट्रेनी IPS ने धमतरी SP से सीखे पुलिसिंग के गुर…. मिलकर पुलिसिंग की बारीकी जानी….

चार ट्रेनी IPS ने धमतरी SP से सीखे पुलिसिंग के गुर…. मिलकर पुलिसिंग की बारीकी जानी….
X
By NPG News

धमतरी 23 अगस्त 2020। .चार प्रशिक्षु आई.पी.एस. गौरव राय, जितेंद्र यादव, पुष्कर शर्मा एवं योगेश पटेल ने शैक्षणिक भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक धमतरी बी.पी.राजभानू से मिले जिन्हें पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस की कार्यशैली, पुलिस एवं जनता के मध्य समन्वय के संबंध में चर्चा करते हुए घटित अपराधों के निराकरण के संबंध मार्गदर्शन दिया गया। साथ ही धमतरी जिले के भौगोलिक परिस्थितियों की जानकारी भी दिया गया… ज्ञात हो कि इन प्रशिक्षु आईपीएस. के प्रशिक्षण दौरान शैक्षणिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य यह रहा कि ये बस्तर के क्षेत्रों से भ्रमण करते हुए धमतरी आये हैं और धमतरी जिला जो कि बस्तर का मुख्य द्वारा माना जाता है, इसलिए धमतरी की भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया तथा धमतरी की विशेषताओं एवं इसके महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त किया। प्रशिक्षु आईपीएस. ने यह भी समझने की कोशिश किये कि धमतरी एक सेमी अर्बन क्षेत्र है…
जहाँ सेमी अर्बन एक्टिविटीज के साथ-साथ नक्सल संवेदनशीलता व एक्टीविटीज भी है। इसलिए ऐसे क्षेत्रों में पुलिसिंग के लिए किस प्रकार के प्रयास किया जाना चाहिए संबंधी उन्होंने व्यवहारिक प्रशिक्षण प्राप्त किया…पुलिस अधीक्षक धमतरी के मिलनसार व्यक्तित्व व सरल स्वभाव की चारों आईपीएस ने प्रशंसा करते हुए उनके कुशल मार्गदर्शन व व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ….

Next Story