Begin typing your search above and press return to search.

चार नए एयरपोर्टः विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा ऐलान, बैजनाथ धाम जाने देवघर, गोंदिया समेत देश में बनेंगे चार नए एयरपोर्ट

चार नए एयरपोर्टः विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा ऐलान, बैजनाथ धाम जाने देवघर, गोंदिया समेत देश में बनेंगे चार नए एयरपोर्ट
X
By NPG News

नई दिल्ली, 9 सितंबर 2021। बैजनाथ धाम जाने वाल श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर है। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज इसका ऐलान किया। उन्होंने उड़ान योजना के तहत देश में चार नए एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की।

सिंधिया ने ’उड़ान’ योजना के तहत अगले 100 दिन में चार नए हवाई अड्डों के निर्माण का लक्ष्य है। गुजरात में केशोद, झारखंड में देवघर, महाराष्ट्र में गोंदिया और सिंधुदुर्ग और उत्तर प्रदेश में कुशीनगर में एयरपोर्ट बनेंगे। हिमाचल प्रदेश में चार और उत्तराखंड में दो नए हेलीपैड बनाए जाएंगे। उड़ान योजना में अगले 100 दिन में हम 50 नए रूट की शुरुआत करने जा रहे हैं, इसमें से 30 नए रूट की शुरुआत हम अक्टूबर के महीने में ही करेंगे।

सिंधिया ने कहा कि हमने मंत्रालय के लिए 100 दिन की योजना बनाई है। इस 100 दिन के लक्ष्य में हमने तीन मुख्य लक्ष्य रखे हैं, पहला अधोसंरचना, दूसरा नीतिगत लक्ष्य और तीसरा सुधार है। अधोसंरचना क्षेत्र में हम चार नए हवाईअड्डों का निर्माण करेंगे। पहला हवाईअड्डा उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में 255 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा। यहां एयरबस 321 और बोइंग 737 जैसे विमानों की लैंडिंग हो सकेगी। कुशीनगर बौद्ध सर्किट का केंद्र बिंदु बनेगा।
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के देहरादून एयरपोर्ट में 457 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। यहां एक नया टर्मिनल भवन बनेगा।

इस निवेश के बाद टर्मिनल भवन वर्तमान में 250 यात्रियों के मुकाबले 1800 यात्रियों को संभाल सकेगा। त्रिपुरा में अगरतला एयरपोर्ट में 490 करोड़ का निवेश होगा। वर्तमान में, इसमें प्रति घंटे 500 यात्री आते जाते हैं। इस निवेश के बाद यह क्षमता बढ़कर 1200 यात्री प्रति घंटे हो जाएगी। इसी तरह यूपी के जेवर एयरपोर्ट पर कुल 30,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा।

Next Story