पैंगोलिन की तस्करी करते चार गिरफ्तार: स्कार्पियों की सीट के नीचे छुपाकर तलाश रहे थे ग्राहक… पुलिस ने पकड़ा
महासमुन्द 7 जुलाई 2021. महासमुंद पुलिस ने कार्रवाई करते हुये पैंगोलिन की तस्करी करते 4 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरेापी के पास से पैंगोलिन, चार पहिया वहान, मोबाइल भी जब्त किया है। गिरफ्त में आये आरोपी पैंगोलिन को बेचने की फिराक में ग्राहक खोज रहा था। इस दौरान चारों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आज इस मामले का खुलासा करते हुये इसकी जानकारी एसपी दिव्यांग कुमार पटेल ने पत्रकारों को जानकारी दी है।
दरअसल महासमुन्द एसपी दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों की मीटिंग लेकर जिले में चल रही संदिग्ध गतिविधियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी दौरान मंगलवार को मुखबीर से सूचना मिली थी कि, खल्लारी क्षेत्र में कुछ लोग वन्यजीव पैंगोलिन को पकड़कर अवैध रूप से उसकी तस्करी कर बेचने की फिराक में है। इस सूचना के बाद खल्लारी पुलिस की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुये बोईर गाॅंव चौक के पास नाकेबंदी कर सफेद रंग की स्कार्पियों को रोकी। वाहन सवार लोगों से पूछताछ कर जब तलाशी ली गई तो स्कार्पियों की सीट के नीचे जूट की बोरी में दुर्लभ प्रजाती का वन्य जीव पैंगोलिन रखा हुआ था। चारों आरोपियों से कढ़ाई से पूछताछ करने पर पता चला कि, सोरम-सिंघी एवं लोहार गांव के जंगल से पैंगोलिन कर ग्राहक तलाश रहे थे।
फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही सभी के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 09, 39, 51 के तहत् अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों में डागेश्वर साहू 32 वर्ष कुरुद, खोमन दीवान 40 वर्ष महासमुन्द, ओमप्रकाश थवाईत 40 वर्ष महासमुन्, रमेश मिश्रा 45 साल रायपुर का रहने वाला है।