नईदिल्ली 14 अक्टूबर 2020. पूर्व कप्तान जॉन रीड का बुधवार को निधन हो गया है। 92 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। जॉन रीड लम्बे समय से कॉलन कैंसर से जूझ रहे थे। 1928 में ऑकलैंड में जन्मे रीड ने 16 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में 58 टेस्ट मैचे खेले, जिसमें उन्होंने 3428 रन बनाए। इसके अलावा 85 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने 58 मैचों से 34 में कप्तानी भी की।
रीड ने 1965 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इसके बाद वो टीम के राष्ट्रीय चयनकर्ता और मैनेजर बने। इसके बाद फिर वो आईसीसी के मैच रेफरी बने। रीड ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 246 मुकाबले खेले और 16 हजार से ज्यादा रन बनाने के अलावा 466 विकेट भी हासिल किए।
New Zealand great John R Reid has passed away in Auckland, aged 92.
Reid played 58 Tests in a 16-year long international career, scoring 3428 runs and picking up 85 wickets.
He was New Zealand’s oldest surviving Test player. pic.twitter.com/XdWTMiSAP9
— ICC (@ICC) October 14, 2020