Begin typing your search above and press return to search.

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह घिरे, 15 करोड़ की ‘रिश्वत’ के मामले में मामला दर्ज… 6 पुलिसकर्मी समेत 8 लोगों पर FIR

By NPG News

मुंबई 22 जुलाई 2021। मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह के खिलाफ मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में रंगदारी का मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता एक व्यवसायी है। मुंबई पुलिस के अनुसार दर्ज करवायी गई एफआइआर में कुल आठ लोगों के नाम हैं, जिनमें से छह पुलिसकर्मी शामिल हैं। इस मामले में पुलिस ने अब तक दो नागरिकों को गिरफ्तार किया है।ये एफआईआर एक बिल्डर की शिकायत पर दर्ज हुई है जिसने 15 करोड़ की रिश्वत का आरोप लगाया है.

ये एफआईआर मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है. शिकायत करने वाले बिल्डर का आरोप है कि उनके खिलाफ दर्ज कुछ केस और शिकायतों का निपटारा करने के ऐवज में उनसे 15 करोड़ की डिमांड की गई थी.

इस एफआईआर में मुंबई के पूर्व कमिश्नर के अलावा पांच अन्य पुलिसकर्मी और दो आम नागरिक शामिल हैं. यानी कुल 8 लोगों के नाम हैं. जिन पुलिसकर्मियों के नाम एफआईआर में हैं, उनमें से एक मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट में डीसीपी हैं. जबकि अन्य पुलिसकर्मी क्राइम ब्रांच की अलग-अल यूनिट्स में इंस्पेक्टर रैंक पर तैनात हैं.

इस मामले में जिन दो नागरिकों के नाम हैं, उन दोनों को ही गिरफ्तार किया जा चुका है. जबकि किसी भी पुलिसकर्मी की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है. मुंबई पुलिस ने सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 387,388,389,403,409,420,423,464,465,467,468,471,120 (b),166,167,177,181,182,193,195,203,211,209,210,347,109,110,111,113 के तहत केस दर्ज किया है.

Next Story