मुंगेली,13 जनवरी 2021। भाजपा के कद्दावर नेता और पटवा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे डॉ भानु प्रताप गुप्ता का सुबह नौ बजे देहावसान हो गया है। उनकी पहचान राजनैतिक दल से कहीं उपर समाजसेवी के रुप में थी। स्थानीय एनएसजी कॉलेज के शासकीयकरण में डॉ गुप्ता की अहम भुमिका उनके प्रशंसक याद करते हैं।
डॉ भानु प्रताप गुप्ता का अंतिम संस्कार भाटापारा में दोपहर दो बजे किया जाएगा।
Related Posts
Spread the love