
नईदिल्ली 8 सितम्बर 2021। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में भारत के स्तिथि बेहद मजबूत हो चुकी है। ओल्ड ट्रैफर्ड में आखिरी टेस्ट शुरू होने से पहले टीम इंडिया मौजूदा सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। लॉर्ड्स में 151 रन से जीतने के बाद भारत ने ओवल में भी इंग्लैंड को 157 रन से पीटकर सीरीज में महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली। पहली पारी में 191 रन पर सिमट जाने के बाद शानदार वापसी करते हुए टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 50 साल बाद ओवल के मैदान पर रौंद दिया। पहली पारी में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद भी मैच गंवाने पर इंग्लैंड के कई पूर्व खिलाड़ियों ने इस इंग्लिश टीम की कड़ी आलोचना की है। इस लिस्ट में अब पूर्व कप्तान माइकल वॉन का नाम भी शामिल हो गया है। वॉन ने जो रूट को कप्तानी वाली इस टीम के बारे में कहा है कि इस टीम को विपरीत परिस्थितियों में भी कैरेक्टर दिखाना होगा।
‘डेली टेलीग्राफ’ में अपने कॉलम में माइकल वॉन ने लिखा, ‘हमने अपने घर पर कई वर्षों तक ऑस्ट्रेलिया और भारत जैसी टीमों को हराया है, लेकिन आज हम संघर्ष कर रहे हैं। इंग्लैंड को मैच के दौरान दबाव में भी मजबूत बने रहने पर काम करना होगा।’ उन्होंने इंग्लैंड की बल्लेबाजी की कड़ी आलोचना करते हुए लिखा, ‘इंग्लैंड ने सपाट विकेट पर भी पर्याप्त रन नहीं बनाए, इसके अलावा बल्लेबाजों ने अपनी एकाग्रता खोने के कारण खराब शॉट खेला।’ गेंदबाजों को लताड़ लगाते हुए वॉन ने लिखा, ‘सपाट विकेट पर चीजें अपने पक्ष में करने के लिए उनके पास गति और विविधता की कमी दिखती है। ये टेस्ट टीम उनकी मदद करने वाली पिच पर निर्भर है।’
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भारत के जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी की जमकर तारीफ की। बुमराह ने मुश्किल समय में तीन महत्त्वपूर्ण विकेट निकाल कर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया, जहां से इंग्लैंड कभी वापसी नहीं कर पाया। पहली पारी में भारत एक समय 7 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाकर संकट में दिख रहा था, तभी शार्दुल ठाकुर के आतिशी अर्धशतक की बदौलत भारत 191 के स्कोर तक पहुंच पाया। पहली पारी में इंग्लैंड ने 290 रन बनाए। भारत ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की और रोहित के शतक, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत और ठाकुर के अर्धशतक की मदद से 466 रन बनाए और इंग्लैंड को 368 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। दूसरे दिन इंग्लैंड की पारी 210 रनों पर सिमट गई। दोनों टीमों के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच ओल्ड ट्रैफर्ड में 10 सितंबर से खेला जाएगा।