Begin typing your search above and press return to search.

इंग्लैंड की टीम के पूर्व ऑलराउंडर का निधन, बोर्ड ने जताई संवेदना…

इंग्लैंड की टीम के पूर्व ऑलराउंडर का निधन, बोर्ड ने जताई संवेदना…
X
By NPG News

नईदिल्ली 7 अप्रैल 2020। इंग्लैंड की टीम के एक पूर्व ऑलराउंडर का निधन हो गया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक टीम के पूर्व ऑलराउंडर पीटर वॉकर (Peter Walker) का निधन हो गया है, जो 84 साल के थे। पीटर वॉकर के निधन पर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भी संवेदना प्रकट की हैं।

ब्रिस्टल में जन्मे पीटर वॉकर की निधन स्ट्रोक की वजह से हुआ है। पीटर वॉकर ने साल 1960 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट मैच खेले थे। इसके बाद उनको टीम में जगह नहीं मिली। पीटर वॉकर ने अपने करियर में खेले 3 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में सिर्फ 128 रन बनाए थे, जिसमें एक 52 रन की पारी भी शामिल थी। वहीं, 3 पारियों में उन्होंने गेंदबाजी की, लेकिन एक भी विकेट नहीं मिल सका था। यही कारण था कि उनको कभी फिर मौका नहीं मिला।

अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर भले ही एक महीने चला हो, लेकिन उनका फर्स्ट क्लास करियर 16 साल तक चला था और वे Glamorgan की टीम के लिए 469 मैच खेल गए थे। इन मैचों में पीटर वॉकर ने 13 शतक और 92 अर्धशतक जड़े, जबकि 834 विकेट भी उन्होंने इस दौरान चटकाने में सफलता प्राप्त की।

Next Story