Begin typing your search above and press return to search.

पूर्व मुख्यमंत्री के सलाहकार गिरफ्तार, युवती से यौन शोषण के आरोप में हुई कार्रवाई

पूर्व मुख्यमंत्री के सलाहकार गिरफ्तार, युवती से यौन शोषण के आरोप में हुई कार्रवाई
X
By NPG News

रांची 12 सितम्बर 2021. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के सलाहकार सुनील तिवारी को झारखंड पुलिस की स्पेशल टीम ने गिरफ्तार कर लिया गया है। सुनील तिवारी को आज सुबह दिल्ली-आगरा रोड से गिरफ्तार किया है। 16 अगस्त को सुनील तिवारी के खिलाफ अरगोड़ा थाने में युवती के साथ दुष्कर्म, छेड़छाड़ और एसटी-एससी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी। सुनील तिवारी पर बाल श्रम से जुड़े मामले में भी केस दर्ज कराया गया था। इस मामले को लेकर अग्रिम जमानत याचिका भी दायर की गई थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था।

युवती ने आरोप लगाया था कि सुनील तिवारी ने शराब के नशे में उसके साथ रेप किया था। बकौल युवती वह सुनील तिवारी के घर पर काम करती थी। वह हमेशा मुझको चॉकलेट देते थे। एक दिन घर में अकेला पाकर उन्होंने गलत हरकत की, जिसका मैनें विरोध किया। इसके बाद उसके साथ मारपीट की गई। खुद को बचाने के लिए युवती छत पर जा छिपी, लेकिन सुनील तिवारी वहां पर भी आ गए और उसके साथ रेप किया। घटना के बाद उन्होंने फोन कर युवती से माफी मांगी और पैसे का लालच देकर किसी से यह बात न बताने को कहा, लेकिन इसके बाद उन्होंने दोबारा युवती के साथ छेड़छाड़ की।

सुनील तिवारी ने खुद को बचाने के लिए लोअर कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी, जिसको कोर्ट ने खारिज कर दिया। इसके बाद सुनील तिवारी ने हाईकोर्ट में अपील की, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया।

Next Story