Begin typing your search above and press return to search.

पिछले 48 घंटे से राजधानी बारिश से बेहाल…. अभी भी हो रही है रूक-रूककर तेज बारिश… प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश ने ठंड बढ़ाया… खराब मौसम की वजह से दूसरे दिन भी CM का चौपर नहीं उड़ा

पिछले 48 घंटे से राजधानी बारिश से बेहाल…. अभी भी हो रही है रूक-रूककर तेज बारिश… प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश ने ठंड बढ़ाया… खराब मौसम की वजह से दूसरे दिन भी CM का चौपर नहीं उड़ा
X
By NPG News

रायपुर 8 फरवरी 2020। पिछले 48 घंटे से छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है। राजधानी रायपुर में पिछले 48 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। सड़कों पर कई जगह पानी भर गया। राजधानी में हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है। बारिश के साथ कुछ जगहों पर ओले भी पड़े हैं, लिहाजा मौसम और बारिश की बूंदों में ठंडक महसूस हो रहा है।

कल ही मौसम विभाग ने येला अलर्ट जारी कर धुंध की चेतावनी दी थी। वहीं मौसम विभाग ने कई हिस्सों में बारिश के साथ ओले की भी चेतावनी दी थी। सरगुजा क्षेत्र के कई इलाकों में बारिश हुई है। वहीं राजनांदगांव और दुर्ग के इलाके में भी बारिश ने ठंडक बढ़ाय़ी है।

हालांकि मौसम विभाग ने कल से मौसम खुलने का अनुमान जताया है। हालांकि ठंडक का असर दो दिन अभी और देखने को मिलेगा। कल ही सरगुजा के लिए तीन दिनों अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। सरगुजा संभाग के अधिकांश हिस्सों में ओले के साथ बारिश होगी। यहां तापमान न्यूनतम स्तर तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में तीन अलग-अलग सिस्टम बना हुआ हैं।

जिसमें हिमाचल प्रदेश के पश्चिमी विदर्भ, बिहार और उसके आसपास का उपरी चक्रवात और मराठवाड़ा के आसपास का चक्रवाती घेरा बना हुआ है। जिसके चलते प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव हुआ है।दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना है। इनमें दुर्ग, कवर्धा, बेमेतरा, बस्तर सहित अन्य जिला शामिल है। जबकि मध्य छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश होगी। वहीं बदले मौसम की वजह से सभी जगहों में घना कोहरा छाया रहेगा।

Next Story