Begin typing your search above and press return to search.

देश में पहली बार एक दिन में गई सबसे ज्यादा मरीजों की जान ….मरीजों की संख्या लगातार दूसरे दिन 3 लाख से कम…..मौत की संख्या ने सरकार की बढ़ी चिंताएं

देश में पहली बार एक दिन में गई सबसे ज्यादा मरीजों की जान  ….मरीजों की संख्या लगातार दूसरे दिन 3 लाख से कम…..मौत की संख्या ने सरकार की बढ़ी चिंताएं
X
By NPG News

नयी दिल्ली 18 मई 2021। देश में कोरोना वायरस महामारी के नए मामलों में अब गिरावट दर्ज की जा रही है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2 लाख 63 हजार 533 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि कल 4329 लोगों की मौत हो गई. कल चार लाख 22 हजार 436 लोग ठीक हुए हैं. बड़ी बात यह है कि देश में 19 अप्रैल 2021 के बाद इतने कम केस दर्ज हुए हैं. 19 अप्रैल 2021 को देश में दो लाख 59 हजार नए केस दर्ज हुए थे. जानिए देश में कोरोना के ताजा आंकड़े क्या हैं.

  • कुल केस- दो करोड़ 52 हजार 28 हजार 996
  • कुल डिस्चार्ज- दो करोड़ 15 लाख 96 हजार 512
  • कुल मौत- दो लाख 78 हजार 719
  • कुल एक्टिव केस- 33 लाख 53 हजार 765
  • कुल टीकाकरण- 18 करोड़ 44 लाख 53 हजार 149

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 9 मई के बाद से रोजाना नए मामलों में औसत गिरावट आई है. भारत में कोरोना के एक्टिव मामलों में 75 फीसदी मरीज कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात और छत्तीसगढ़ में हैं. देश में कोविड मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर (Recovery Rate) 85 प्रतिशत से अधिक है, जबकि कोरोना से मृत्यु दर 1.10 प्रतिशत है.

पिछले 7 दिनों में कोरोना से हुई मौत :

17 मई : 4106

16 मई : 4077

15 मई : 3890

14 मई : 4000

13 मई : 4120

12 मई : 4205

11 मई : 3876
Next Story