Begin typing your search above and press return to search.

पदोन्नत्ति के लिए संयुक्त संचालक ने नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश…. टीचर्स एसोसिएशन के ज्ञापन पर विभाग ने लिया बड़ा संज्ञान… संजय शर्मा बोले- ये शिक्षकों के हित में बड़ा निर्देश

पदोन्नत्ति के लिए संयुक्त संचालक ने नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश…. टीचर्स एसोसिएशन के ज्ञापन पर विभाग ने लिया बड़ा संज्ञान… संजय शर्मा बोले- ये शिक्षकों के हित में बड़ा निर्देश
X
By NPG News

रायपुर 19 फरवरी 2020। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के ज्ञापन के बाद अब शिक्षा विभाग में पदोन्नति का रास्ता खुल सकता है। इस संदर्भ में संयुक्त संचालक ने संभाग बिलासपुर द्वारा प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा जी के विशेष उपस्थिति में व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी बसंत चतुर्वेदी, प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य, प्रदेश महामंत्री गुरुदेव राठौर,प्रदेश प्रचार सचिव विकास तिवारी, बिलासपुर जिला अध्यक्ष संतोष सिंह, रायगढ़ जिला अध्यक्ष नेतराम साहू, सक्ती जिलाध्यक्ष बी एस बनाफर के नेतृत्व में संयुक्त संचालक आर एस चौहान जी को ज्ञापन सौंप कर शीघ्र पदोन्नत्ति की मांग की थी।

प्रतिनिधि मंडल ने सहायक संचालक सुधीर सराफ, सहायक संचालक एच सी दिलावर, सहायक संचालक प्रशांत राय, सहायक संचालक विनोद शुक्ला, जितेंद्र बावरे जी से भी चर्चा करके मांगो का ज्ञापन दिया था।

सौपे गए ज्ञापन* में कहा गया है, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला ई व टी संवर्ग तथा शिक्षक ई व ई एल बी संवर्ग तथा शिक्षक टी व टी एलबी संवर्ग का नियोक्ता संभागीय संयुक्त संचालक को बनाया गया है,, उपरोक्त पदों पर पदोन्नति की कार्यवाही संयुक्त संचालक द्वारा ही किया जाना है, *अतः प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला ई व टी संवर्ग तथा शिक्षक ई व ई एल बी संवर्ग तथा शिक्षक टी व टी एलबी संवर्ग के पदों पर पदोन्नति की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने की मांग की गई है – जिस पर संयुक्त संचालक श्री आर एस चौहान जी ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त करते हुए शीघ्र ही प्रक्रिया प्रारम्भ करने का आश्वासन दिया था।

‼साथ ही प्रधान पाठक प्राथमिक शाला बिलासपुर संभाग के 4690 रिक्त पदों पर पदोन्नति हेतु बिलासपुर संभाग के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग की गई थी – जिस पर संयुक्त संचालक श्री चौहान जी ने निर्देश जारी करने का आश्वासन दिया था।

ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में बिलासपुर जिले से

प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य, बिलासपुर जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, जिला संयोजक करीम खान, जिला कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता, जिला महासचिव निर्मल कौशिक, जिला महामंत्री आदित्य पांडेय, जिला सह सचिव आलोक पांडेय, जिला सह सचिव देवव्रत मिश्रा, जिला संगठन मंत्री कमल नारायण गौरहा, जिला संयुक्त सचिव दीपक चौधरी, जिला प्रचार सचिव डॉ प्रदीप निरनेजक, महिला प्रकोष्ठ जिला संयुक्त सचिव मधु मनहर, ब्लाक अध्यक्ष बिल्हा साधे लाल पटेल, ,ब्लाक अध्यक्ष मस्तूरी राजेश सिंह क्षत्री, ब्लाक अध्यक्ष तखतपुर राजेश मिश्रा, सनत पांडेय ब्लॉक उपाध्यक्ष मस्तूरी, सुशील कैवर्त ब्लॉक उपाध्यक्ष बिल्हा, उमाशंकर चौधरी ब्लॉक महामंत्री बिल्हा, महेंद्र चतुर्वेदी ब्लॉक सह सचिव बिल्हा,

रायगढ़ जिले से –

गुरुदेव राठौर प्रदेश महामंत्री, नेतराम साहू जिलाध्यक्ष, बिनेश भगत कार्यकारी जिलाध्यक्ष, भोलाशंकर पटेल जिला संयोजक, संतोष कुमार पटेल ब्लाक अध्यक्ष रायगढ़, खगेश्वर पटेल कार्यकारी ब्लाक अध्यक्ष खरसिया, अरुण शर्मा ब्लाक महामंत्री रायगढ़

सक्ती जिला से –

विकास तिवारी प्रदेश प्रचार सचिव, बी एस बनाफर जिलाध्यक्ष सक्ती, लोचन प्रसाद चन्द्रा ब्लाक अध्यक्ष जैजैपुर, मधुसूदन साहू, लीलाम्बर प्रसाद चन्द्रा

कोरबा जिले से –

अर्चना जाधव (पौड़ी उपरोड़ा)

जांजगीर जिले से –

बसंत चतुर्वेदी प्रदेश उपाध्यक्ष (संभाग प्रभारी) , राजकिशोर धिरहि जिला उपाध्यक्ष, रामरतन मिलन जिला संगठन सचिव , नरेश गुरुद्वान ब्लाक अध्यक्ष बलौदा, राजकुमार राठौर अकलतरा, दुष्यंत सिंह राज (बम्हनीडीह) सम्मिलित थे।

Next Story