Begin typing your search above and press return to search.

मास्क लगाकर आने पर ही शासकीय उचित मूल्य दुकानों में खाद्यान्न का किया जाएगा वितरण… कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

मास्क लगाकर आने पर ही शासकीय उचित मूल्य दुकानों में खाद्यान्न का किया जाएगा वितरण… कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश
X
By NPG News

धमतरी 20 अक्टूबर 2020. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर अनिवार्य रूप से मास्क के उपयोग के लिए निर्देशित किया गया है। इसके मद्देनजर कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने जिले के सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों में कार्यरत कर्मचारियों एवं खाद्यान्न लेने उपस्थित होने वाले राशन कार्डधारियों द्वारा मास्क लगाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश खाद्य एवं संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि बिना मास्क उपस्थित होने वाले उपभोक्ताओं को समझाईश दी जाए तथा मास्क लगाकर आने पर ही खाद्यान्न का वितरण किया जाए। साथ ही शासकीय उचित मूल्य दुकानों के पास सहज दृष्य स्थान पर इस आशय की सूचना भी प्रदर्शित की जाए…

Next Story