कोल्ड ड्रिंक के लिए पांच बदमाशों ने दो लोगों को बेदम पीटा, रॉड-डंडे से किया वार…. दो गिरफ्तार

मरवाही -गौरेला- पेंड्रा 26 मई 2020। भीषण गर्मी का असर अब बदमाशों पर भी हो रहा है। तभी तो आरोपी अब पैसों के साथ लोगों के पास रखे कोल्ड ड्रिंक भी लूट रहे है। कुछ ऐसा ही नजारा मरवाही में देखने को मिला है। जहां बीती रात सामान खरीद कर घर लौट रहे दो लोगों से आरोपियों ने मारपीट कर उनके पास रखे सामान और नगदी लूट ले गये।
घटना मरवाही थाना क्षेत्र की है। गंगा प्रसाद निवासी भैना पपरोड़ी अपने हेल्पर स्वरूप के साथ पिकअप वाहन में धान बेचने पेंड्रा गया हुआ था। धान बेचने के बाद वापसी में कपड़ा एवं कोल्ड ड्रिंक लेकर घर लौट रहा था, उस दौरान धरहर तिराहा के पास कार सवार पांच आरोपियों ने ओवरटेक कर उसकी गाड़ी रोकी। फिर पांचो आरोपियों ने लोहे की राॅड, डंडे से ताबड़तोड़ वार कर उनके पास रखे पांच पेटी कोल्ड ड्रिंक, कपड़े का गट्ठा, दो नग मोबाईल और 30 हजार नगदी सहित कुल 65 हजार का सामान लूट कर ले गये।
घटना के बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत मरवाही थाना में दर्ज करायी। मामले को गंभीरता से लेते हुये मरवाही पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटो में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से लूट का सामान भी बरामद कर लिया गया है। साथ ही मामले से जुड़े अन्य तीन आरोपियों की खोज पुलिस के द्वारा की जा रही है।