बच्चों में ब्लैक फंगस का पहला मामला… 13 साल के बच्चे की हुई सर्जरी, पीड़ित बच्चा इससे पहले हो चुका था कोरोना पॉजिटिव

अहमदाबाद 21 मई 2021. बच्चों में म्यूकरमायकोसिस (ब्लैग फंगस) का पहला मामला सामने आया है. अहमदाबाद में 13 साल के बच्चे की म्यूकरमायकोसिस की सर्जरी हुई है. जानकारी के अनुसार चांदखेड़ा के एक निजी अस्पताल में बच्चे का ऑपरेशन हुआ. बच्चा पहले कोरोना से संक्रमित था. इसके बाद वो नेगेटिव हो चुका था. बच्चे की जान बचाने के लिए उसे ऑपरेट किया गया. बच्चे की मां की कोरोना से मौत हो चुकी है.
गुजरात के अहमदाबाद में 13 साल के बच्चे में ब्लैक फंगस (म्यूकरमाइकोसिस) का मामला सामने आया है. बच्चे में म्यूकरमाइकोसिस की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आज शुक्रवार को अहमदाबाद की चांदखेडा की खुशबू चिल्ड्रेन अस्पताल में ऑपरेशन किया गया. 13 साल के बच्चे में ब्लैक फंगस का यह पहला मामला है. बच्चा इससे पहले कोरोना पॉजिटिव हो चुका था. बच्चे की मां भी कोरोना पॉजिटिव रही जिस कारण उसकी मौत भी हो गई. इसके अलावा बच्चे में किसी भी तरह की कोई बीमारी नहीं थी. कोरोना संकट के बीच अब ब्लैक फंगस तेजी से पांव पसार रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों में ब्लैक फंगस के अब तक 7,251 केस सामने चुके हैं जिसमें 219 लोगों की मौत हुई है.
केंद्र सरकार ने कल गुरुवार को कहा था कि राज्यों को महामारी अधिनियम, 1897 के तहत ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करना चाहिए. महाराष्ट्र ब्लैक फंगस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है और इसके यहां पर 1,500 मामले हैं और 90 लोगों की मौत भी हो चुकी हैं. जबकि गुजरात में ब्लैक फंगस (म्यूकरमाइकोसिस) के 1,163 मामलों का पता चला और 61 लोगों की इससे मौत हो गई.