
बीजापुर 17 मई 2021। सीआरपीएफ कैंप के विरोध में ग्रामीणों के प्रदर्शन के दौरान हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गयी है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने नए कैंप का घेराव कर दिया है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही सीआरपीएफ और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हुये हैं, जो आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक घटना बीजापुर के सिलगेर में बनाए गये नए सीआरपीएफ कैंप के पास की है। तीन दिनों से इस नए कैंप का विरोध यहां के ग्रामीणों के द्वारा किया जा रहा था। आज भी ग्रामीण बड़ी संख्या में कैंप के विरोध में जुटे हुये थे। इस दौरान सीआरपीएफ के जवानों को सूचना मिली थी कि, प्रदर्शन में ग्रामीणों की आड़ लेकर कुछ नक्सली भी शामिल है। इसके थोड़ी देर बाद ही अचनाक दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गयी। फायरिंग में तीन लोगों की गोली लगने से मौत हो गयी है। तीनों की बाॅडी को जवानों ने अपने कब्जे में ले लिया है। मरने वालों में तीनों पुरूष बताए जा रहे है।
वहीं इस मामले में आईजी सुंदरराज पी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि, ग्रामीणों की आड़ में कुछ नक्सलियों ने नए कैंप पर हमला कर दिया था। जवाबी फायरिंग में कुछ लोग मारे गये है। शिनाख्ती की जा रही है। मौके पर आला अधिकारी मौजूद है।