Begin typing your search above and press return to search.

एम्स के कार्डियो साइंस सेंटर में लगी आग, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर…

एम्स के कार्डियो साइंस सेंटर में लगी आग, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर…
X
By NPG News

नईदिल्ली 1 फरवरी 2020. देश की राजधानी दिल्ली के एम्स में आग लगने की घटना सामने आई है. एम्स के Cardio-Thoracic Science सेंटर में को आग लग गई. मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां पहुंच चुकी हैं.

बता दें कि इससे पहले भी 17 अगस्त को एम्स में आग लग गई थी। आग इमरजेंसी वार्ड के पास दूसरी मंजिल से फैलनी शुरू हुई थी। लपटें और धुआं देखकर मरीजों और तीमारदारों में भगदड़ मच गई। धुआं भरने के चलते इमरजेंसी वार्ड को बंद कर दिया गया। दूसरी मंजिल पर शॉर्ट सर्किट के बाद एसी का कम्प्रेशर फटने से लगी आग देर रात चौथी और पांचवीं मंजिल तक पहुंच गई। करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद तीन दर्जन दमकल की मदद से रात 11:10 बजे इस पर काबू पाया जा सका।

Next Story