Begin typing your search above and press return to search.

एक्ट्रेस पर FIR : पूर्व राज्यपाल ने एक्ट्रेस सायोनी के खिलाफ FIR दर्ज करायी….अभिनेत्री की बढ़ सकती है मुश्किलें … ये है पूरा मामला

एक्ट्रेस पर FIR : पूर्व राज्यपाल ने एक्ट्रेस सायोनी के खिलाफ FIR दर्ज करायी….अभिनेत्री की बढ़ सकती है मुश्किलें … ये है पूरा मामला
X
By NPG News

कोलकाता 19 जनवरी 2021। पूर्व राज्यपाल ने एक्ट्रेस सायोनी घोष के खिलाफ FIR दर्ज करायी है। भाजपा के सीनियर लीडर व मेघालय के पूर्व राज्यपाल तथागत राय ने मजाक उड़ाने के मामले में ये शिकायत दर्ज करायी है। तथागत राय का आरोप लगाया कि इस मीम से हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं. घोष ने दावा किया है कि मीम फरवरी 2015 का है और यह उन्होंने साझा नहीं किया है बल्कि यह किसी और की शरारत है जिसने तब उनका अकाउंट हैक किया था.

रॉय ने कहा, “आप ने भारतीय दंड संहिता की धारा 295ए के तहत अपराध किया है, अब परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें.” घोष ने ट्विटर पर कहा “ये पोस्ट फरवरी 2015 का है जो मेरे संज्ञान में लाया गया है जो बेहद अप्रिय है.”

सायोनी घोष ने दावा किया है कि यह मीम फरवरी 2015 का है और यह उन्होंने शेयर नहीं किया है बल्कि यह किसी और की शरारत है जिसने तब उनका अकाउंट हैक किया था. रॉय ने कहा, ‘आप ने भारतीय दंड संहिता की धारा 295ए के तहत अपराध किया है, अब परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें.’

घोष ने ट्विटर पर बताया कि, ‘यह पोस्ट फरवरी 2015 का है जो मेरे संज्ञान में लाया गया है जो बेहद अप्रिय है.’ उन्होंने कहा कि वह 2010 में ट्विटर पर आई थी और कुछ समय बाद उन्होंने ट्विटर का इस्तेमाल करना बंद कर दिया था और बाद में उन्हें पता चला कि उनका अकांउट हैक हो गया है. उन्होंने कहा कि वह 2017 के बाद ही अपना अकाउंट वापस पा सकीं. एक्ट्रेस ने कहा, ‘अधिकतर पोस्ट को डिलीट कर दिया था लेकिन कुछ गैर जरूरी पोस्ट हमसे छूट गए.’

Next Story