Begin typing your search above and press return to search.

मॉडल से IAS बनी एश्वर्या के इंस्टाग्राम एकाउंट्स को लेकर FIR दर्ज…. 16 फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को लेकर मामला किया गया दर्ज… UPSC में 93वीं रैंक हासिल की थी मॉडल ने

मॉडल से IAS बनी एश्वर्या के इंस्टाग्राम एकाउंट्स को लेकर FIR दर्ज…. 16 फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को लेकर मामला किया गया दर्ज… UPSC में 93वीं रैंक हासिल की थी मॉडल ने
X
By NPG News

मुम्बई 9 अगस्त 2020। मॉडल से IAS बनने वाली एश्वर्या श्योराण ने इंस्टाग्राम में फर्जी प्रोफाइल को लेकर FIR दर्ज कराया है। UPSC में 93वां स्थान हासिल करने वाली और मिस इंडिया के अंतिम दौर में पहुंचने वाली 23 वर्षीय मॉडल ऐश्वर्या श्योराण अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ ये मामला दर्ज कराया है। ऐश्वर्या श्योराण का 2016 में मिस इंडिया फाइनलिस्ट के तौर पर टॉप 21 में सलेक्शन हुआ था। संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) ने इसी सप्ताह सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम घोषित किया था। फर्जी प्रोफाइल को लेकर ऐश्वर्या ने मुंबई के कोलाबा थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई है।

कोलाबा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि ऐश्वर्या श्योरान ने बृहस्पतिवार को शिकायत दर्ज कराई। उन्हें 16 ऐसे फर्जी इंस्टाग्राम एकाउंट मिले जिनमें उनके फोटो और ब्यौरे थे। अधिकारी के अनुसार, वर्ष 2016 की मिस इंडिया प्रतिस्पर्धा में अंतिम दौर में पहुंचने वाली श्योरान ने कहा कि इंस्टाग्राम पर उनका एकाउंट नहीं है। अधिकारी ने कहा, ‘हमने शिकायतकर्ता के फर्जी प्रोफाइल बनाने को लेकर सूचना एवं प्रौद्योगिकी कानून की धारा 66 के तहत अज्ञात व्यक्तियों पर मामला दर्ज किया है।’

उन्होंने बताया, ‘हमने शिकायतकर्ता की नकली प्रोफाइल बनाने को लेकर सूचना और प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66 के तहत अज्ञात व्यक्तियों को पकड़ा है। बता दें कि मॉडल के पिता अजय कुमार, सेना में कर्नल हैं और उनकी अभी तेलंगाना में ड्यूटी है। बता दें कि ऐश्वर्या एक मॉडल हैं और 2016 मिस इंडिया की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं और सिविल सेवा परीक्षा में पास होने के बाद उनकी काफी चर्चा हो रही है।

Next Story