Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना मरीज के पिता पर भी 72 घंटे बाद FIR दर्ज…. बेटे के गुनाह को छुपाने और आइसोलेशन गाइडलाइन का उल्लंघन का गंभीर आरोप….कोरबा के नामी कांट्रेक्टर व ट्रांसपोर्टर हैं मरीज के पिता

कोरोना मरीज के पिता पर भी 72 घंटे बाद FIR दर्ज…. बेटे के गुनाह को छुपाने और आइसोलेशन गाइडलाइन का उल्लंघन का गंभीर आरोप….कोरबा के नामी कांट्रेक्टर व ट्रांसपोर्टर हैं मरीज के पिता
X
By NPG News

कोरबा 3 अप्रैल 2020। कोरबा में कोरोना पॉजेटिव मरीज पर FIR के 72 घंटे बाद अब उसके कारोबारी पिता पर मामला दर्ज कर लिया गया है। इस पूरे प्रकरण में कोरबा के ट्रांसपोर्टर और कांट्रेक्टर को सह आरोपी बनाया गया है। पिता पर आरोप है कि उसने अपने बेटे का गुनाह सिर्फ छुपाया, बल्कि उसने अपने बेटे को वो छूट भी दी, जिसकी वजह से कई अन्य लोगों में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। फिलहाल आरोपी मरीज रायपुर के एम्स में भर्ती है।

युवक 18 मार्च को लंदन से कोरबा लौटा था और अपने विदेश से लौटने की बात जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से छुपायी थी। कमाल की बात तो ये रही कि युवक ने इस दौरान आइसोलेशन के गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा दी और बेरोक-टोक इधर-उधर घूमता रहा। इस दौरान उसके कमरे में नौकरों की भी आवाजाही बनी रही तो वो पिता के दफ्तर में जाकर मीटिंग भी करने लगा।

इस पूरे मामले में कोतवाली पुलिस ने लोगों ने पूछताछ की तो उसके पिता की भी बड़ी लापरवाही सामने आयी, जिसके बाद कोरबा के इस ट्रांसपोर्टर और कांट्रेक्टर के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया गया है। इससे पहले आरोपी युवक के खिलाफ पहले से ही 188, 269, 270, 271 की धारा पर मामला दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि लंदन में पढ़ने वाला ये छात्र 18 मार्च को कोरबा लौटा था, एयरपोर्ट पर युवक ने खुद के लंदन से लौटने की जानकारी देने के बजाय मुंबई से आने की बात कही। जिसके बाद उन्हें नियम के मुताबिक आइसोलेट नहीं किया जा सका।

Next Story