
रायपुर 24 मई 2021। राजधानी में आज देर शाम एक ऑयल फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी है। इस आगजनी में फैक्ट्री में रखा सारा ऑयल घू-धूकर जलने लगा, जिसकी वजह से आग की लपटें काफी भीषण हो गई है।इधर आगजनी की सूचना मिलने के बाद मौके पर तीन से चार दमकल की गाड़ियां पहुंची हुई है और आग पर काबू पाने का काम जारी है।
घटना पंडरी थाना क्षेत्र के दलदल सिवनी के वीडोल ऑयल फैक्ट्री की है। आज शाम अचानक कंपनी में आग लग गयी। देखते ही देखते आग इतनी भयानक हो गयी कि कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई है। ऑयल फैक्ट्री मेें आग लगाने की सूचना के बाद मौके पर तीन से चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची हुई है। आग की लपटे इतनी भयानक हैं कि आग बढ़ते ही जा रही है। फिलहाल मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौजूद है, जो आग पर काबू पाने का काम कर रहे हैं।
वहीं इस आगजनी में किसी भी कर्मचारी के हताहत होने की खबर नहीं है। साथ ही आग लगने का कारण भी अज्ञात बताया जा रहा है।