Begin typing your search above and press return to search.

बजट पर फिक्की चेयरमैन प्रदीप टंडन ने दी प्रतिक्रिया: बोले- अत्मनिर्भरता हेतु उत्कृष्ट एवं विकासोन्मुखी बजट…

बजट पर फिक्की चेयरमैन प्रदीप टंडन ने दी प्रतिक्रिया: बोले- अत्मनिर्भरता हेतु उत्कृष्ट एवं विकासोन्मुखी बजट…
X
By NPG News
रायपुर 2 फरवरी 2021।वित्त मंत्री ने एक एक उत्कृष्ट, स्पष्ट नेतृत्व वाला और विकासोन्मुखी बजट प्रस्तुत किया हैं जोकी आत्मानिभर भारत को मजबूत आधार देगा |
बजट में विकास को गति देने योग्य सभी उपायों एवं भारत में ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस पर सरकार के विशेष ध्यान को दर्शाया गया हैं
यह बजट घरेलू निर्माण को बढ़ावा देने का संकेत देता है; विनिवेश का एजेंडा भी स्पष्ट रूप से परिभाषित किया गया है।
बुनियादी, सामाजिक, भौतिक एवं वित्तीय ढाँचे के विकास पर ज़ोर दिया जाना न केवल अर्थव्यवस्था में विकास को बढ़ावा देने में मदद करेगा, बल्कि हमें COVID समय के दौरान देखी गई विपरीत परिस्थितियों का सामना करने के लिए बेहतर ढंग से तैयार करेगा।
लंबे समय से फिक्की एक नेशनल एसेट मैनेजमेंट कंपनी स्थापित करने की आवश्यकता की माँग कर रहा है, एसेट रिकंस्ट्रक्शन एंड मैनेजमेंट कंपनी की स्थापना की सरकार की घोषणा के साथ इस विचार को आगे बढ़ते हुए देखकर खुशी हो रही है। यह बैंकों की अटकी पूंजी को अनलॉक करने और अधिक उत्पादक उद्देश्यों के उपयोग में मदद करेगा।
Next Story