Begin typing your search above and press return to search.

वास्तु टिप्स 2026: नए साल की खुशहाली में बाधा बन सकती हैं ये 7 चीजें, सुख-समृद्धि के लिए आज ही निकालें घर से बाहर

Vastu Tips 2026: साल 2026 का आगाज हो चुका है। ऐसे में हर कोई चाहता है कि नया साल उनके जीवन में नई उम्मीदें, खुशियां और बरकत लेकर आए। वास्तु शास्त्र के अनुसार हमारे आसपास मौजूद चीजें हमारी ऊर्जा और भाग्य को प्रभावित करती हैं। यदि घर में नकारात्मक ऊर्जा वाली चीजें जमा हों, तो कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिलती। नए साल के स्वागत से पहले वास्तु विशेषज्ञों ने ऐसी 7 चीजों की पहचान की है, जिन्हें घर से बाहर करना बेहद जरूरी है।

वास्तु टिप्स 2026: नए साल की खुशहाली में बाधा बन सकती हैं ये 7 चीजें, सुख-समृद्धि के लिए आज ही निकालें घर से बाहर
X
By Madhu Sharma

Vastu Tips 2026: साल 2026 का आगाज हो चुका है। ऐसे में हर कोई चाहता है कि नया साल उनके जीवन में नई उम्मीदें, खुशियां और बरकत लेकर आए। वास्तु शास्त्र के अनुसार हमारे आसपास मौजूद चीजें हमारी ऊर्जा और भाग्य को प्रभावित करती हैं। यदि घर में नकारात्मक ऊर्जा वाली चीजें जमा हों, तो कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिलती। नए साल के स्वागत से पहले वास्तु विशेषज्ञों ने ऐसी 7 चीजों की पहचान की है, जिन्हें घर से बाहर करना बेहद जरूरी है।

​नए साल से पहले घर से हटा दें ये चीजें

​खंडित मूर्तियां: अगर आपके मंदिर या घर में किसी भी देवी-देवता की खंडित (टूटी हुई) मूर्ति है, तो उसे तुरंत हटा दें। इसे किसी पवित्र स्थान पर विसर्जित करें। खंडित मूर्तियां वास्तु दोष का सबसे बड़ा कारण बनती हैं।

​रुकी हुई घड़ियाँ

वास्तु में रुकी हुई घड़ी को 'ठहरे हुए भाग्य' का प्रतीक माना जाता है। यह परिवार की उन्नति को रोकती है। या तो घड़ी में नई सेल डालें या उसे घर से हटा दें।

​टूटे हुए कांच और बर्तन

दरार वाले आइने (शीशे) या चटके हुए बर्तन घर में दरिद्रता लाते हैं। इससे परिवार के सदस्यों के बीच मानसिक तनाव और विवाद बढ़ता है।

​बंद ताले

अक्सर हम पुराने और खराब तालों को स्टोर रूम में पटक देते हैं। वास्तु के अनुसार, बंद ताले तरक्की के बंद रास्तों का प्रतीक हैं। इन्हें घर में रखना करियर में रुकावटें पैदा करता है।

​सूखे हुए पौधे

अगर आपके बालकनी या आंगन में कोई पौधा सूख गया है, तो उसे हटाकर नया पौधा लगाएं। सूखे पौधे नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) छोड़ते हैं। जिससे घर में बीमारी और उदासी का माहौल बनता है।

​फटे पुराने जूते-चप्पल

घर की मुख्य दहलीज या वार्डरोब में फटे-पुराने जूते रखना शनि दोष को बढ़ाता है और आर्थिक तंगी का कारण बनता है।

​कबाड़ और फटे कपड़े

छत में जमा कबाड़ या बेड के अंदर रखे फटे-पुराने कपड़े राहु को सक्रिय करते हैं। नया साल शुरू होने से पहले घर के हर कोने की सफाई करें और गैर-जरूरी सामान बाहर निकालें।

​विशेषज्ञ की राय

​इशहागायो के अनुसार नया साल नई ऊर्जा का प्रतीक है। जब हम पुरानी और नकारात्मक चीजों का त्याग करते हैं, तभी घर में लक्ष्मी और सकारात्मक ऊर्जा के लिए स्थान बनता है। 2026 में खुशहाली के लिए घर के उत्तर-पूर्व कोने को खाली और साफ रखें।

Next Story