Vaishno Devi Darshan Timings : अब रात में भी होंगे माँ वैष्णो देवी की प्राचीन गुफा के दर्शन, श्राइन बोर्ड ने जारी किया नया टाइम-टेबल
Vaishno Devi Darshan Timings : माँ वैष्णो देवी के भक्तो के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है अब श्रद्धालु दिन के साथ साथ रात के समय भी माता रानी की प्राचीन गुफा के दर्शन कर सकेंगे श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओ की भीड़ और उत्साह को देखते हुए दर्शन के समय में बड़ा बदलाव किया है

Vaishno Devi Darshan Timings : अब रात में भी होंगे माँ वैष्णो देवी की प्राचीन गुफा के दर्शन, श्राइन बोर्ड ने जारी किया नया टाइम-टेबल
कटरा : Vaishno Devi Darshan Timings : माँ वैष्णो देवी के भक्तो के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है अब श्रद्धालु दिन के साथ साथ रात के समय भी माता रानी की प्राचीन गुफा के दर्शन कर सकेंगे श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओ की भीड़ और उत्साह को देखते हुए दर्शन के समय में बड़ा बदलाव किया है, जिससे अब भक्तो को दिव्य गुफा के भीतर से गुजरने का सौभाग्य अधिक समय तक मिल सकेगा
रात में दर्शन के लिए नया समय
श्राइन बोर्ड ने निर्णय लिया है की अब श्रद्धालु रात 10:30 बजे से लेकर 12:30 बजे तक भी प्राचीन गुफा के माध्यम से माता के दर्शन कर पाएंगे इससे पहले बीते मंगलवार को पहली बार रात के समय भक्तो को गुफा में प्रवेश दिया गया दिन के समय के लिए भी नया शेड्यूल जारी किया गया है, जिसके तहत सुबह 10:15 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक गुफा के कपाट खुले रहेंगे
मकर संक्रांति से मार्च तक मौका
जैसा की आपको मालूम है की माँ वैष्णो देवी की प्राचीन गुफा को साल भर में केवल दो महिना जनवरी और फरवरी के लिए ही खोला जाता है, इस साल मकर संक्रांति के पावन अवसर पर विशेष पूजा अर्चना के बाद इस प्राचीन गुफा के द्वार खोले गए थे उम्मीद है की मार्च के पहले सप्ताह तक यह गुफा श्रद्धालुओ के लिए खुली रहेगी, आमतौर पर भीड़ कम होने के कारण इसी दो महीनो में यह अनुमति दी जाती है
हजारो श्रद्धालु रोज करते है दर्शन
आंकड़ों की बात करे तो यहाँ श्रद्धालुओ का तांता लगा हुआ है, 21 जनवरी को दोपहर तक ही 13,000 से ज्यादा भक्त दर्शन कर चुके थे, वही इसके पहले दिन यानी 20 जनवरी को 18,000 के पार पहुँच गई थी, प्रतिदिन औसत 20 हजार श्रद्धालु दरबार पहुँच रहे है भीड़ को व्यवस्थित करने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्राचीन गुफा का दर्शन कराने के लिए ही श्राइन बोर्ड ने रात में भी चालू किया है
घर बैठे करा सकते है हवन
श्रद्धालुओ की सुविधा के लिए श्राइन बोर्ड ने नवंबर 2025 से हवन की सुविधा भी शुरू की है भक्त ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से पैसा जमा कर गर्भगृह में होने वाले हवन में शामिल हो सकते है बोर्ड ने एक व्यक्ति के लिए 3100 रुपये और दो व्यक्तियो के लिए 5100 रुपये का शुल्क तय किया है यह सुविधा उन लोगों के लिए अच्छा है जो माता के दरबार में विशेष पूजा कराना चाहते है
