Begin typing your search above and press return to search.

श्री शनिश्चर भगवान का प्राण प्रतिष्ठा समारोह, शिंगनापुर के तर्ज पर की गई पूजा विधि

श्री शनिश्चर भगवान का प्राण प्रतिष्ठा समारोह, शिंगनापुर के तर्ज पर की गई पूजा विधि
X
By NPG News

बिलासपुर। अरपापार सरकण्डा मे नूतन चौक पर स्थित भव्य साई धाम मंदिर परिसर मे गत दिवस श्री शनिश्चर भगवान का प्राण प्रतिष्ठा समारोह धूम धाम से वैदिक रीति रिवाज के साथ सम्पन्न हुआ। 23 फ़रवरी को भव्य कलश यात्रा निकाली गई, तथा 24 फ़रवरी को शनि देव दूध ,गंगाजल,पुष्प तथा तेल से अभिषेक किया गया। साथ ही हनुमान जी की प्रतिमा जो कि शनि देव के साथ हैं उनका भी विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा किया गया ।ज्ञात हो कि शनि देव के साथ हनुमान जी की मूर्ति स्थापना शास्त्रानुसार आवश्यक माना गया है ।


मंदिर के व्यवस्थापक अमित तिवारी ने यह जानकारी देते हुए बताया की शनि देव की भव्य शिला लोगो की आस्था का प्रतीक बन रहा है, प्राण प्रतिष्ठा के बाद लोगो की भिड बढ़ रही है। न्याय के देवता एवं कर्म फलदता श्री शनि देव महाराज, सभी की मानोकामनाये पूर्ण करने वाले देवता है। इस मंदिर का निर्माण शनि मंदिर शिंगनापुर के तर्ज पर कराने का प्रयास किया गया है। तथा पूजा विधि भी शिंगनापुर के तर्ज पर किया जा रहा है। पर्याप्त जगह होने के कारण दर्शनार्थीयों को सुलभ तरीके से विधि विधान से पूजन करने को मिल रहा है।





Next Story