Shri Krishna Bhajan Lyrics In Hindi: मेरे बांके बिहारी लाल, गोविंद मेरो है, आरती कुंज बिहारी की समेत सुनिए श्री कृष्णा के टॉप 10 सुपरहिट भजन
Krishna Bhajan Lyrics In Hindi: Top 10 Krishna Bhajan List: भगवान कृष्णा को नृत्य और संगीत बहुत पसंद है. वे गोप गोपियों के साथ बांसुरी बजाते थे और उनकी बांसुरी की धुन सुनकर सभी मस्ती में झूम उठते.

Krishna Bhajan Lyrics In Hindi: Top 10 Krishna Bhajan List: भगवान श्री कृष्ण, भगवान विष्णु के सबसे शक्तिशाली और सबसे प्रसिद्ध अवतारों में से एक हैं. कृष्णा का जन्म निस्वार्थ प्रेम, मित्रता और परसेवा का संदेश देने के लिए हुआ. भगवान श्री कृष्ण ऐसे हैं कि हर कोई उनकी तरफ खींचा चला आता है. इनकी चुलबुले नटखट के हर कोई दीवाने हैं. उनकी लीलाएं हर किसी का मन मोह लेती है.
स्वयं भगवान शिव उनकी लीलाएं देखने धरती पर आये थे. भगवान शिव एक साधु का वेश धारण कर भिक्षा के बहाने श्री कृष्ण के दर्शन करने के लिए गोकुल पहुंचे थे. बता दें, भगवान शिव और श्री कृष्ण दोनों एक दूसरे के आराध्य हैं. जब खुद भगवान श्री कृष्ण के लिए धरती पर आ सकते हैं तो हम इंसान कैसे पीछे रह सकते हैं. बस केवल सच्ची मन से कान्हा का नाम लेना है कान्हा स्वयं दिख जाएंगे.
कान्हा को चाहे मंत्रो का उच्चारण करके याद करो या फिर भजन(Shri Krishna Bhajan) करके, कान्हा खुद आपके पास जायेंगे. भगवान श्री कृष्ण ऐसे भगवान है जिन्हे न केवल भारत में बल्कि न्यूयॉर्क, रूस, लंदन जैसे विदेशी शहरों में भी पूजा जाता है. लोग झूम - झूम कर उनके भजन गाते हैं. ढ़ोल-मंझीरा लेकर श्री कृष्ण के भजनो पर झूमते हैं. कहा जाता है भजन कीर्तन नृत्य कृष्ण को पाने का सबसे आसान तरीका है. भगवान कृष्णा को नृत्य और संगीत बहुत पसंद है. वे गोप गोपियों के साथ बांसुरी बजाते थे और उनकी बांसुरी की धुन सुनकर सभी मस्ती में झूम उठते.
ऐसे ही कुछ भजन है जिसे सुन लोग झूम उठते हैं, जैसे "मेरे बांके बिहारी लाल, तू इतना ना करिओ श्रृंगार" (Mere Banke Bihari Lal Tu Itna Na Kariyo Singar Lyrics Hindi) .... "छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल" (Choti Choti Gaiya Chote Chote Gwal Lyrics Hindi)... आरती कुंज बिहारी की(Aarti Kunj Bihari Ki Lyrics Hindi)... हम आपको कुछ ऐसे ही कृष्ण भजन(Krishna Bhajan Lyrics In Hindi) के बारे में बताएंगे जिसे सून आप भी झूम उठेंगे. तो आइये आपको बताते हैं भगवान श्री के टॉप 10 भजन.(Top 10 Shri Krishna Bhajans)...
मेरे बांके बिहारी लाल, तू इतना ना करियो श्रृंगार(Mere Banke Bihari Lal Tu Itna Na Kariyo Singar Lyrics In Hindi)
मेरे बांके बिहारी लाल,
तू इतना ना करियो श्रृंगार,
नजर तोहे लग जाएगी।
तेरी सुरतिया पे मन मोरा अटका।
प्यारा लागे तेरा पीला पटका।
तेरी टेढ़ी मेढ़ी चाल,
तू इतना ना करियो श्रृंगार,
नजर तोहे लग जाएगी॥
तेरी मुरलिया पे मन मेरा अटका।
प्यारा लागे तेरा नीला पटका।
तेरे घुंघर वाले बाल,
तू इतना ना करियो श्रृंगार,
नजर तोहे लग जाएगी॥
तेरी कमरिया पे मन मोरा अटका।
प्यारा लागे तेरा काला पटका।
तेरे गले वैजयंती माल,
तू इतना ना करियो श्रृंगार,
नजर तोहे लग जाएगी॥
मेरे बांके बिहारी लाल,
तू इतना ना करियो श्रृंगार,
नजर तोहे लग जाएगी।
छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल(Choti Choti Gaiya Chote Chote Gwal Lyrics In Hindi)
छोटी छोटी गैया, छोटे छोटे ग्वाल ।
छोटो सो मेरो मदन गोपाल ॥
छोटी छोटी गैया, छोटे छोटे ग्वाल ।
छोटो सो मेरो मदन गोपाल ॥
आगे आगे गैया पीछे पीछे ग्वाल ।
बीच में मेरो मदन गोपाल ॥
छोटी छोटी गैया, छोटे छोटे ग्वाल ।
छोटो सो मेरो मदन गोपाल ॥
कारी कारी गैया, गोरे गोरे ग्वाल।
श्याम वरण मेरो मदन गोपाल॥
छोटी छोटी गैया, छोटे छोटे ग्वाल ।
छोटो सो मेरो मदन गोपाल ॥
घास खाए गैया, दूध पीवे ग्वाल ।
माखन खावे मेरो मदन गोपाल ॥
छोटी छोटी गैया, छोटे छोटे ग्वाल ।
छोटो सो मेरो मदन गोपाल ॥
छोटी छोटी लकुटी, छोले छोटे हाथ ।
बंसी बजावे मेरो मदन गोपाल ॥
छोटी छोटी गैया, छोटे छोटे ग्वाल ।
छोटो सो मेरो मदन गोपाल ॥
छोटी छोटी सखियाँ, मधुबन बाग ।
रास राचावे मेरो मदन गोपाल ॥
छोटी छोटी गैया, छोटे छोटे ग्वाल ।
छोटो सो मेरो मदन गोपाल ॥
छोटी छोटी गैया, छोटे छोटे ग्वाल ।
छोटो सो मेरो मदन गोपाल ॥
आरती कुंज बिहारी की(Aarti Kunj Bihari Ki Lyrics In Hindi)
आरती कुंजबिहारी की,
श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ॥
आरती कुंजबिहारी की,
श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ॥
गले में बैजंती माला,
बजावै मुरली मधुर बाला ।
श्रवण में कुण्डल झलकाला,
नंद के आनंद नंदलाला ।
गगन सम अंग कांति काली,
राधिका चमक रही आली ।
लतन में ठाढ़े बनमाली
भ्रमर सी अलक,
कस्तूरी तिलक,
चंद्र सी झलक,
ललित छवि श्यामा प्यारी की,
श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ॥
आरती कुंजबिहारी की,
श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ॥
कनकमय मोर मुकुट बिलसै,
देवता दरसन को तरसैं ।
गगन सों सुमन रासि बरसै ।
बजे मुरचंग,
मधुर मिरदंग,
ग्वालिन संग,
अतुल रति गोप कुमारी की,
श्री गिरिधर कृष्णमुरारी की ॥
आरती कुंजबिहारी की,
श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ॥
जहां ते प्रकट भई गंगा,
सकल मन हारिणि श्री गंगा ।
स्मरन ते होत मोह भंगा
बसी शिव सीस,
जटा के बीच,
हरै अघ कीच,
चरन छवि श्रीबनवारी की,
श्री गिरिधर कृष्णमुरारी की ॥
आरती कुंजबिहारी की,
श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ॥
चमकती उज्ज्वल तट रेनू,
बज रही वृंदावन बेनू ।
चहुं दिसि गोपि ग्वाल धेनू
हंसत मृदु मंद,
चांदनी चंद,
कटत भव फंद,
टेर सुन दीन दुखारी की,
श्री गिरिधर कृष्णमुरारी की ॥
आरती कुंजबिहारी की,
श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ॥
आरती कुंजबिहारी की,
श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ॥
आरती कुंजबिहारी की,
श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ॥
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं(Achyutam Keshavam Krishna Damodaram Lyrics In Hindi)
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम ।
कौन कहता हे भगवान आते नहीं,
तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं ।
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम ।
कौन कहता है भगवान खाते नहीं,
बेर शबरी के जैसे खिलाते नहीं ।
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम ।
कौन कहता है भगवान सोते नहीं,
माँ यशोदा के जैसे सुलाते नहीं ।
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम ।
कौन कहता है भगवान नाचते नहीं,
गोपियों की तरह तुम नचाते नहीं ।
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम ।
नाम जपते चलो काम करते चलो,
हर समय कृष्ण का ध्यान करते चलो ।
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम ।
याद आएगी उनको कभी ना कभी,
कृष्ण दर्शन तो देंगे कभी ना कभी ।
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम ।
मधुराष्टकम्: अधरं मधुरं वदनं मधुरं (Madhurashtakam Adharam Madhuram Vadanam Madhuram Lyrics In Hindi)
अधरं मधुरं वदनं मधुरं नयनं मधुरं हसितं मधुरं ।
हृदयं मधुरं गमनं मधुरं मधुराधिपते रखिलं मधुरं ॥१॥
वचनं मधुरं चरितं मधुरं वसनं मधुरं वलितं मधुरं ।
चलितं मधुरं भ्रमितं मधुरं मधुराधिपते रखिलं मधुरं ॥२॥
वेणुर्मधुरो रेणुर्मधुरः पाणिर्मधुरः पादौ मधुरौ ।
नृत्यं मधुरं सख्यं मधुरं मधुराधिपते रखिलं मधुरं ॥३॥
गीतं मधुरं पीतं मधुरं भुक्तं मधुरं सुप्तं मधुरं ।
रूपं मधुरं तिलकं मधुरं मधुराधिपते रखिलं मधुरं ॥४॥
करणं मधुरं तरणं मधुरं हरणं मधुरं रमणं मधुरं ।
वमितं मधुरं शमितं मधुरं मधुराधिपते रखिलं मधुरं ॥५॥
गुञ्जा मधुरा माला मधुरा यमुना मधुरा वीची मधुरा ।
सलिलं मधुरं कमलं मधुरं मधुराधिपते रखिलं मधुरं ॥६॥
गोपी मधुरा लीला मधुरा युक्तं मधुरं मुक्तं मधुरं।
दृष्टं मधुरं सृष्टं मधुरं मधुराधिपते रखिलं मधुरं ॥७॥
गोपा मधुरा गावो मधुरा यष्टिर्मधुरा सृष्टिर्मधुरा ।
दलितं मधुरं फलितं मधुरं मधुराधिपते रखिलं मधुरं ॥८॥
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी (Shri Krishna Govind Hare Murari Lyrics In Hindi)
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा॥
हे नाथ नारायण…॥
पितु मात स्वामी, सखा हमारे, हे नाथ नारायण वासुदेवा॥
हे नाथ नारायण…॥
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी…
बंदी गृह के, तुम अवतारी, कहीं जन्मे, कही पले मुरारी।
किसी के जाये, किसी के कहाये, है अद्भुत, हर बात तिहारी॥
है अद्भुत, हर बात तिहारी…
गोकुल में चमके, मथुरा के तारे… हे नाथ नारायण वासुदेवा॥
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा॥
पितु मात स्वामी, सखा हमारे, हे नाथ नारायण वासुदेवा॥
अधर पे बंशी, ह्रदय में राधे, बट गए दोनों में, आधे-आधे
हे राधा नागर, हे भक्त वत्सल,
सदैव भक्तों के, काम साधे। सदैव भक्तों के, काम साधे॥
वहीं गए, जहां गए पुकारे, हे नाथ नारायण वासुदेवा॥
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा॥
पितु मात स्वामी सखा हमारे, हे नाथ नारायण वासुदेवा॥
गीता में उपदेश सुनाया, धर्म युद्ध को धर्म बताया।
कर्म तू कर मत रख फल की इच्छा, यह सन्देश तुम्ही से पाया।
अमर है गीता के बोल सारे, हे नाथ नारायण वासुदेवा॥
श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा॥
पितु मात स्वामी सखा हमारे, हे नाथ नारायण वासुदेवा॥
त्वमेव माता च पिता त्वमेव, त्वमेव बंधू सखा त्वमेव।
त्वमेव विद्या द्रविणं त्वमेव, त्वमेव सर्वं मम देव देवा॥
श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी…
राधे कृष्णा राधे कृष्णा, राधे राधे कृष्णा कृष्णा॥
राधे कृष्णा राधे कृष्णा, राधे राधे कृष्णा कृष्णा॥
हरी बोल, हरी बोल, हरी बोल, हरी बोल॥
राधे कृष्णा राधे कृष्णा, राधे राधे कृष्णा कृष्णा॥
राधे कृष्णा राधे कृष्णा, राधे राधे कृष्णा कृष्णा॥
श्याम चूड़ी बेचने आया (Shyam Chudi Bechne Aaya Lyrics In Hindi)
मनिहारी का भेस बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया |
छलिया का भेस बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया ||
झोली कंधे धरी,
उस में चूड़ी भरी,
गलिओं में शोर मचाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया |
छलिया का भेस बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया ||
राधा ने सुनी,
ललिता से कही,
मोहन को तुरंत बुलाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया |
छलिया का भेस बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया ||
चूड़ी लाल नहीं पहनू,
चूड़ी हरी नहीं पहनू,
मुझे श्याम रंग है भाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया |
छलिया का भेस बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया ||
राधा पहनन लगी,
श्याम पहनाने लगे,
राधा ने हाथ बढाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया |
छलिया का भेस बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया ||
राधे कहने लगी,
तुम हो छलिया बड़े,
धीरे से हाथ दबाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया |
छलिया का भेस बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया ||
मनिहारी का भेस बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया |
छलिया का भेस बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया ||
मनिहारी का भेस बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया |
छलिया का भेस बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया ||
अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो( Arey Dwarpalo Kanhaiya Se Keh Do Lyrics In Hindi)
देखो देखो यह गरीबी, यह गरीबी का हाल |
कृष्ण के दर पे यह विशवास ले के आया हूँ ||
मेरे बचपन का दोस्त हैं मेरा श्याम |
यही सोच कर मैं आस लेके आया हूँ ||
अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो,
कि दर पे सुदामा गरीब आ गया है |
भटकते-भटकते ना जाने कहाँ से,
तुम्हारे महल के करीब आ गया है ||
ना सर पे हैं पगड़ी, ना तन पे हैं जामा
बता दो कन्हैया को नाम है सुदामा |
इक बार मोहन से जाकर के कह दो,
कि मिलने सखा बदनसीब आ गया है ||
सुनते ही दोड़े चले आये मोहन,
लगाया गले से सुदामा को मोहन |
हुआ रुकमनी को बहुत ही अचम्भा,
ये मेहमान कैसा अजीब आ गया है ||
और बराबर पे अपने सुदामा बिठाये,
चरण आंसुओं से श्याम ने धुलाये |
न घबराओ प्यारे जरा तुम सुदामा,
ख़ुशी का शमा तेरे करीब आ गया है ||
अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो,
कि दर पे सुदामा गरीब आगया है |
भटकते-भटकते ना जाने कहाँ से,
तुम्हारे महल के करीब आ गया है ||
काली कमली वाला मेरा यार है (Kali Kamli Wala Mera Yaar Hai Lyrics In Hindi)
काली कमली वाला मेरा यार है,
मेरे मन का मोहन तु दिलदार है,
तु मेरा यार है, मेरा दिलदार है ॥
मन मोहन मैं तेरा दीवाना,
गाउँ बस अब यही तराना,
श्याम सलोने तू मेरा रिजवार है,
मेरे मन का मोहन तु दिलदार है ॥
तु मेरा मैं तेरा प्यारे,
यह जीवन अब तेरे सहारे,
हाथ तेरे इस जीवन की पतवार है,
मेरे मन का मोहन तु दिलदार है ॥
पागल प्रीत की एक ही आशा,
दर्दे दिल दर्शन का प्यासा,
तेरे हर वादे पे मुझे ऐतबार है,
मेरे मन का मोहन तु दिलदार है ॥
तुझको अपना मान लिया है,
यह जीवन तेरे नाम किया है,
चित्र विचित्र को बस तुमसे ही प्यार है,
मेरे मन का मोहन तु दिलदार है ॥
काली कमली वाला मेरा यार है,
मेरे मन का मोहन तु दिलदार है,
तु मेरा यार है, मेरा दिलदार है ॥
गोविंद मेरो है गोपाल मेरो है (Govind Mero Hai Gopal Mero Hai Lyrics In Hindi)
गोविंद मेरो है गोपाल मेरो है
गोविंद मेरो है गोपाल मेरो है
श्री बांके बिहारी नंदलाल मेरो है
श्री बांके बिहारी नंदलाल मेरो है
गोविंद मेरो है गोपाल मेरो है
गोविंद मेरो है गोपाल मेरो है
गोविंद मेरो है गोपाल मेरो है
गोविंद मेरो है गोपाल मेरो है
श्री बांके बिहारी नंदलाल मेरो है
श्री बांके बिहारी नंदलाल मेरो है
गोविंद मेरो है गोपाल मेरो है
गोविंद मेरो है गोपाल मेरो है
गोविंद मेरो है गोपाल मेरो है
गोविंद मेरो है गोपाल मेरो है
श्री बांके बिहारी नंदलाल मेरो है
श्री बांके बिहारी नंदलाल मेरो है
गोविंद मेरो है गोपाल मेरो है
गोविंद मेरो है गोपाल मेरो है
गोविंद मेरो है गोपाल मेरो है
गोविंद मेरो है गोपाल मेरो है
गोविंद मेरो है गोपाल मेरो है
