Begin typing your search above and press return to search.

Shiv Bhajan Lyrics Hindi: हे भोले शंकर पधारो, नमो नमो जी शंकरा, मेरे बाबा समेत ज़रूर सुनें भगवान शिव के ये सुपरहिट भजन

Shiv Bhajan Lyrics Hindi: Top Shiv Ji Ke Bhajan: हर कोई अलग-अलग तरीके से भोलेनाथ को प्रसन्न करने का प्रयास करता है. कोई व्रत करता है तो तपस्या. भगवान शिव के भजन(Shiv Ji Ke Bhajan) गाकर भी भोलेनाथ को प्रसन्न किया जा सकता है. तो आईये आपके बताते हैं भगवान शिव के टॉप 10 भजन.(Shiv Ji Ke Bhajan Lyrics)...

Shiv Bhajan Lyrics Hindi: हे भोले शंकर पधारो, नमो नमो जी शंकरा, मेरे  बाबा समेत ज़रूर सुनें भगवान शिव के ये सुपरहिट भजन
X
By Neha Yadav

Shiv Bhajan Lyrics Hindi: Top 10 Shiv Ji Ke Bhajan: भगवान शिव हिंदू धर्म के प्रमुख देवताओं में से एक हैं. उन्हें शिव, शंकर, महादेव, नीलकंठ, पशुपतिनाथ, नटराज, भोलेनाथ, महेश, रुद्र, और महाकाल नाम से भी पुकारा जाता है. सृष्टि की रचना करने वाले भगवान विष्णु स्वयं इनकी अराधना करते हैं. यहाँ तक सभी देवी देवता भी भगवान शिव के ही शरण में जाते हैं. भगवान राम, भगवान कृष्णा ने भी धरती पर अवतार लेने पर भगवान शव की आराधना की थी. इतना ही नहीं लंका नरेश रावण भी शिव की आराधना से शक्तिशाली बना.

एक तरफ भोलेनाथ और दूसरी तरफ सृष्टि का विनाशक कहे जाने वाले भगवान शिव बेहद भोले है. वे अपने भक्तों को कभी निराश नहीं करते. उनकी सभी मनोकामना पूरी करते हैं. वे अपने भक्तों की सरल भक्ति से भी बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं. उन्हें प्रसन्न करने के लिए लोग जल चढ़ाते हैं, बेलपत्र, दूध, धतूरा आदि अर्पित करते हैं.

हर कोई अलग-अलग तरीके से भोलेनाथ को प्रसन्न करने का प्रयास करता है. कोई व्रत करता है तो तपस्या. भगवान शिव के भजन(Shiv Ji Ke Bhajan) गाकर भी भोलेनाथ को प्रसन्न किया जा सकता है. जी हाँ बस उनका नाम मुख पर होना चाहिये चाहे तारीका कोई भी हो. भगवान शिव के भजन गाने और सुनने से न केवल भगवान् शिव प्रसन्न होंगे बल्कि मन को शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा भी मिलती है कुछ भजन ऐसे हैं जिसे सुनते ही आपका मन शिवमय हो जायेगा. जैसे "शिव शंकर को जिसने पूजा" ...(Shiv Shankar Ko Jisne Pooja), "सुबह सुबह ले शिव का नाम"...(Subah Subah Le Shiv Ka Naam), "आशुतोष शशाँक शेखर" (Shiv Stuti: Ashutosh Shashank Shekhar), "पार्वती बोली शंकर से"....(Parvati Boli Shankar Se). सांसो की माला पे सिमरु मैं शिव का नाम....(Sanso Ki Mala Pe Simru Shiv Ka Naam), ये भजन काफी सुने जाते हैं. तो आईये आपके बताते हैं भगवान शिव के टॉप 10 भजन.(Shiv Ji Ke Bhajan Lyrics)...

सुबह सुबह ले शिव का नाम (Subah Subah Le Shiv Ka Naam Lyrics In Hindi)

सुबह सुबह ले शिव का नाम, कर ले बन्दे ये शुभ काम

सुबह सुबह ले शिव का नाम, कर ले बन्दे ये शुभ काम

सुबह सुबह ले शिव का नाम, शिव आयेंगे तेरे काम

सुबह सुबह ले शिव का नाम, कर ले बन्दे ये शुभ काम

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ।।

खुद को राख लपेटे फिरते, औरों को देते धन धाम

खुद को राख लपेटे फिरते, औरों को देते धन धाम

देवो के हित विष पी डाला, नील कंठ को कोटि प्रणाम, नील कंठ को कोटि प्रणाम

सुबह सुबह ले शिव का नाम, शिव आयेंगे तेरे काम

सुबह सुबह ले शिव का नाम, कर ले बन्दे ये शुभ काम

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ।।

शिव के चरणों में मिलते हैं सारी तीरथ चारो धाम

शिव के चरणों में मिलते हैं सारी तीरथ चारो धाम

करनी का सुख तेरे हाथों, शिव के हाथों में परिणाम, शिव के हाथों में परिणाम

सुबह सुबह ले शिव का नाम, शिव आयेंगे तेरे काम ॥

सुबह सुबह ले शिव का नाम, कर ले बन्दे ये शुभ काम

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ।।

शिव के रहते कैसी चिंता, साथ रहे प्रभु आठों याम

शिव के रहते कैसी चिंता, साथ रहे प्रभु आठों याम

शिव को भजले सुख पायेगा, मन को आएगा आराम, मन को आएगा आराम

सुबह सुबह ले शिव का नाम, शिव आयेंगे तेरे काम ॥

सुबह सुबह ले शिव का नाम, कर ले बन्दे ये शुभ काम

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ।।

शिव शंकर को जिसने पूजा (Shiv Shankar Ko Jisne Pooja Lyrics In Hindi)

शिव शंकर को जिसने पूजा,

उसका ही उद्धार हुआ,

अंत काल को भवसागर में,

उसका बेडा पार हुआ ||

भोले शंकर की पूजा करो,

ध्यान चरणों में इसके धरो,

हर हर महादेव शिव शम्भू,

हर हर महादेव शिव शम्भू ।|

डमरू वाला है जग में दयालु बड़ा,

दीन दुखियों का देता जगत का पिता,

सब पे करता है ये भोला शंकर दया,

सबको देता है ये आसरा ||

इन पावन चरणों में अर्पण,

आकर जो इक बार हुआ,

अंतकाल को भवसागर में,

उसका बेडा पार हुआ |

शिव शंकर को जिसने पूजा,

उसका ही उद्धार हुआ ||

नाम ऊँचा है सबसे महादेव का,

वंदना इसकी करते है सब देवता,

इसकी पूजा से वरदान पातें हैं सब,

शक्ति का दान पातें हैं सब ||

नाथ असुर प्राणी सब पर ही,

भोले का उपकार हुआ,

अंत काल को भवसागर में,

उसका बेडा पार हुआ ||

शिव शंकर को जिसने पूजा,

उसका ही उद्धार हुआ,

अंत काल को भवसागर में,

उसका बेडा पार हुआ ||

भोले शंकर की पूजा करो,

ध्यान चरणों में इसके धरो,

हर हर महादेव शिव शम्भू,

हर हर महादेव शिव शम्भू ||

आशुतोष शशाँक शेखर (Ashutosh Shashank Shekhar Lyrics In Hindi)

आशुतोष शशाँक शेखर,

चन्द्र मौली चिदंबरा,

कोटि कोटि प्रणाम शम्भू,

कोटि नमन दिगम्बरा ॥

निर्विकार ओमकार अविनाशी,

तुम्ही देवाधि देव,

जगत सर्जक प्रलय करता,

शिवम सत्यम सुंदरा ॥

निरंकार स्वरूप कालेश्वर,

महा योगीश्वरा,

दयानिधि दानिश्वर जय,

जटाधार अभयंकरा ॥

शूल पानी त्रिशूल धारी,

औगड़ी बाघम्बरी,

जय महेश त्रिलोचनाय,

विश्वनाथ विशम्भरा ॥

नाथ नागेश्वर हरो हर,

पाप साप अभिशाप तम,

महादेव महान भोले,

सदा शिव शिव संकरा ॥

जगत पति अनुरकती भक्ति,

सदैव तेरे चरण हो,

क्षमा हो अपराध सब,

जय जयति जगदीश्वरा ॥

जनम जीवन जगत का,

संताप ताप मिटे सभी,

ओम नमः शिवाय मन,

जपता रहे पञ्चाक्षरा ॥

आशुतोष शशाँक शेखर,

चन्द्र मौली चिदंबरा,

कोटि कोटि प्रणाम शम्भू,

कोटि नमन दिगम्बरा ॥

कोटि नमन दिगम्बरा..

कोटि नमन दिगम्बरा..

कोटि नमन दिगम्बरा..

सांसो की माला पे सिमरु मैं शिव का नाम (Sanso Ki Mala Pe Simru Shiv Ka Naam Lyrics In Hindi)

सांसो की माला पे,

सिमरु मै शिव का नाम,

अब तो दुनियादारी से है,

मेरा क्या काम....

शिव के रंग में ऐसी डूबा,

बन गया एक ही रूप,

शिव की माला जपते जपते,

हो गयी सुबह श्याम,

सांसो की माला पे.....

शिवजी मेरे दिल में बसे है,

संग रहे दिन रात,

अपने मन की मै जानू ,

सब के मन की राम,

सांसो की माला पे....

शिवजी मेरे अंतरयामी,

शिवजी मेरे स्वामी,

शिवजी के चरणों में अर्पण,

ये जीवन तमाम,

सांसो की माला पे....

प्रेम पियाला जबसे पिया है,

जी का है ये हाल,

अंगारों पे नींद आ जाए,

और कांटो पे आराम,

सांसो की माला पे....

सांसो की माला पे,

सिमरु मै शिव का नाम,

अब तो दुनियादारी से है,

मेरा क्या काम,

सांसो की माला पे,

सिमरु मै शिव का नाम.....

शिव तांडव स्त्रोत मंत्र लिरिक्स (Shiv Tandav Stotram Lyrics in Hindi)

जटाटवीगलज्जलप्रवाहपावितस्थले

गलेऽवलम्ब्य लम्बितां भुजङ्गतुङ्गमालिकाम् ।

डमड्डमड्डमड्डमन्निनादवड्डमर्वयं

चकार चण्डताण्डवं तनोतु नः शिवः शिवम् ॥१॥

जटाकटाहसम्भ्रमभ्रमन्निलिम्पनिर्झरी

विलोलवीचिवल्लरीविराजमानमूर्धनि ।

धगद्धगद्धगज्ज्वलल्ललाटपट्टपावके

किशोरचन्द्रशेखरे रतिः प्रतिक्षणं मम ॥२॥

धराधरेन्द्रनंदिनीविलासबन्धुबन्धुर

स्फुरद्दिगन्तसन्ततिप्रमोदमानमानसे ।

कृपाकटाक्षधोरणीनिरुद्धदुर्धरापदि

क्वचिद्दिगम्बरे(क्वचिच्चिदम्बरे) मनो विनोदमेतु वस्तुनि ॥३॥

जटाभुजङ्गपिङ्गलस्फुरत्फणामणिप्रभा

कदम्बकुङ्कुमद्रवप्रलिप्तदिग्वधूमुखे ।

मदान्धसिन्धुरस्फुरत्त्वगुत्तरीयमेदुरे

मनो विनोदमद्भुतं बिभर्तु भूतभर्तरि ॥४॥

सहस्रलोचनप्रभृत्यशेषलेखशेखर

प्रसूनधूलिधोरणी विधूसराङ्घ्रिपीठभूः ।

भुजङ्गराजमालया निबद्धजाटजूटक

श्रियै चिराय जायतां चकोरबन्धुशेखरः ॥५॥

ललाटचत्वरज्वलद्धनञ्जयस्फुलिङ्गभा

निपीतपञ्चसायकं नमन्निलिम्पनायकम् ।

सुधामयूखलेखया विराजमानशेखरं

महाकपालिसम्पदेशिरोजटालमस्तु नः ॥६॥

करालभालपट्टिकाधगद्धगद्धगज्ज्वल

द्धनञ्जयाहुतीकृतप्रचण्डपञ्चसायके ।

धराधरेन्द्रनन्दिनीकुचाग्रचित्रपत्रक

प्रकल्पनैकशिल्पिनि त्रिलोचने रतिर्मम ॥७॥

नवीनमेघमण्डली निरुद्धदुर्धरस्फुरत्

कुहूनिशीथिनीतमः प्रबन्धबद्धकन्धरः ।

निलिम्पनिर्झरीधरस्तनोतु कृत्तिसिन्धुरः

कलानिधानबन्धुरः श्रियं जगद्धुरंधरः ॥८॥

प्रफुल्लनीलपङ्कजप्रपञ्चकालिमप्रभा

वलम्बिकण्ठकन्दलीरुचिप्रबद्धकन्धरम् ।

स्मरच्छिदं पुरच्छिदं भवच्छिदं मखच्छिदं

गजच्छिदांधकच्छिदं तमन्तकच्छिदं भजे ॥९॥

अगर्व सर्वमङ्गलाकलाकदम्बमञ्जरी

रसप्रवाहमाधुरी विजृम्भणामधुव्रतम् ।

स्मरान्तकं पुरान्तकं भवान्तकं मखान्तकं

गजान्तकान्धकान्तकं तमन्तकान्तकं भजे ॥१०॥

जयत्वदभ्रविभ्रमभ्रमद्भुजङ्गमश्वस

द्विनिर्गमत्क्रमस्फुरत्करालभालहव्यवाट् ।

धिमिद्धिमिद्धिमिध्वनन्मृदङ्गतुङ्गमङ्गल

ध्वनिक्रमप्रवर्तित प्रचण्डताण्डवः शिवः ॥११॥

दृषद्विचित्रतल्पयोर्भुजङ्गमौक्तिकस्रजोर्

गरिष्ठरत्नलोष्ठयोः सुहृद्विपक्षपक्षयोः ।

तृणारविन्दचक्षुषोः प्रजामहीमहेन्द्रयोः

समं प्रव्रितिक: कदा सदाशिवं भजाम्यहम ॥१२॥

कदा निलिम्पनिर्झरीनिकुञ्जकोटरे वसन्

विमुक्तदुर्मतिः सदा शिरः स्थमञ्जलिं वहन् ।

विमुक्तलोललोचनो ललामभाललग्नकः

शिवेति मंत्रमुच्चरन् कदा सुखी भवाम्यहम् ॥१३॥

निलिम्प नाथनागरी कदम्ब मौलमल्लिका-

निगुम्फनिर्भक्षरन्म धूष्णिकामनोहरः ।

तनोतु नो मनोमुदं विनोदिनींमहनिशं

परिश्रय परं पदं तदङ्गजत्विषां चयः ॥१४॥

प्रचण्ड वाडवानल प्रभाशुभप्रचारणी

महाष्टसिद्धिकामिनी जनावहूत जल्पना ।

विमुक्त वाम लोचनो विवाहकालिकध्वनिः

शिवेति मन्त्रभूषगो जगज्जयाय जायताम् ॥१५॥

इमं हि नित्यमेवमुक्तमुत्तमोत्तमं स्तवं

पठन्स्मरन्ब्रुवन्नरो विशुद्धिमेतिसंततम् ।

हरे गुरौ सुभक्तिमाशु याति नान्यथा गतिं

विमोहनं हि देहिनां सुशङ्करस्य चिंतनम् ॥१६॥

पूजावसानसमये दशवक्त्रगीतं

यः शम्भुपूजनपरं पठति प्रदोषे ।

तस्य स्थिरां रथगजेन्द्रतुरङ्गयुक्तां

लक्ष्मीं सदैव सुमुखिं प्रददाति शम्भुः ॥१७॥

इति श्रीरावण कृतम्

शिव ताण्डव स्तोत्रं संपूर्णम्

मेरे बाबा (Mere Baba Song Lyrics in Hindi)

कोई कहे तू काशी में है,

कोई कहे कैलाश,

जब जब तुझे पुकारा बाबा,

तू था मेरे पास,

तेरे बल से मैं बलवान,

बाबा तू मेरा भगवान,

तेरे चरणों में ही रहना,

जब तक मेरे तन में प्राण,

मेरे बाबा.. मेरे बाबा..

मेरे बाबा..भोले बाबा..

मेरे बाबा.. मेरे बाबा..

मेरे बाबा..भोले बाबा.......

मेरे चिंता में यू जाएंगे,

फिर में सोए तेरे नैना,

मुझसे पहले मेरे दुख में,

बाबा रोए तेरे नैना,

गाँव क्या तेरा गुंगान,

बाबा तू मेरी मुस्कान,

तेरे चरनो में ही रहना,

जब तक मेरे तन में प्राण,

मेरे बाबा.. मेरे बाबा..

मेरे बाबा..भोले बाबा..

मेरे बाबा.. मेरे बाबा..

मेरे बाबा..भोले बाबा.....

जब तक सर पे तेरा हाथ,

इनसे उजली ​​मेरा रात,

मेरा क्या बिगडेगा बाबा,

मुझे तेरा आशीर्वाद,

तू धन है मैं धनवां,

बाबा तू मेरा अभिमान,

तेरे चरणों में ही रहना,

जब तक मेरे तन में प्राण,

मेरे बाबा.. मेरे बाबा..

मेरे बाबा..भोले बाबा..

मेरे बाबा.. मेरे बाबा..

मेरे बाबा..भोले बाबा.....

मेरे बाबा.. मेरे बाबा..

मेरे बाबा..भोले बाबा..

मेरे बाबा.. मेरे बाबा..

मेरे बाबा..भोले बाबा..

मेरे बाबा.. मेरे बाबा..

मेरे बाबा..भोले बाबा..

तेरे बल से मैं बलबन,

बाबा तू मेरा भगवान..

तेरे चरनो में ही रहना,

जब तक मेरे तन में प्राण,

मेरे बाबा.. मेरे बाबा..

मेरे बाबा..भोले बाबा.....

मेरे बाबा जी शंकरा (Namo Namo Ji Shankara Lyrics in Hindi)

जय हो जय हो शंकरा (भोलेनाथ शंकरा)

आदि देव शंकरा (हे शिवाय शंकरा)

तेरे जाप के बिना (भोलेनाथ शंकरा)

चले ये साँस किस तरह (हे शिवाय शंकरा)

मेरा कर्म तू ही जाने

क्या बुरा है क्या भला (क्या बुरा है क्या भला)

तेरे रास्ते पे मैं तो

आँख मूँद के चला (आँख मूँद के चला)

तेरे नाम की, जोत ने

सारा हर लिया तमस मेरा

नमो नमो जी शंकरा

भोलेनाथ शंकरा

जय त्रिलोकनाथ शम्भू

हे शिवाय शंकरा

नमो नमो जी शंकरा

भोलेनाथ शंकरा

रुद्रदेव हे महेश्वरा

सृष्टि के जनम से भी (ओ)

पहले तेरा वास था (ओ)

ये जग रहे या ना रहे (ओ)

रहेगी तेरी आस्था (ओ)

क्या समय, क्या प्रलय

दोनों में तेरी महानता

महानता, महानता

सीपियों की ओट में (भोलेनाथ शंकरा)

मोतियाँ हो जिस तरह (हे शिवाय शंकरा)

मेरे मन में शंकरा (भोलेनाथ शंकरा)

तू बसा है उस तरह (हे शिवाय शंकरा)

मुझे भरम था जो है मेरा

था कभी नहीं मेरा (था कभी नहीं मेरा)

अर्थ क्या निरर्थ क्या

जो भी है सभी तेरा (जो भी है सभी तेरा)

तेरे सामने, है झुका

मेरे सर पे हाथ रख तेरा

नमो नमो जी शंकरा...

चन्द्रमा ललाट पे (ओ)

भस्म है भुजाओं में (ओ)

वस्त्र बाघ छाल का (ओ)

है खड़ाऊ पाँव में (ओ)

प्यास क्या, और तुझे

गंगा है तेरी जटाओं में

जटाओं में, जटाओं में

दूसरों के वास्ते (भोलेनाथ शंकरा)

तू सदैव ही जिया (हे शिवाय शंकरा)

माँगा कुछ कभी नहीं (भोलेनाथ शंकरा)

तूने सिर्फ है दिया (हे शिवाय शंकरा)

समुद्र मंथन का

था समय जो आ पड़ा (था समय जो आ पड़ा)

द्वंद दोनों लोक में

विशामृत पे था छिड़ा (विशामृत पे था छिड़ा)

अमृत से भी, मय बाँट के

प्याला विष का तूने खुद पिया

नमो नमो जी शंकरा...

पार्वती बोली शंकर से (Parvati Boli Shankar Se Lyrics in Hindi)

पार्वती बोली शंकर से,

पार्वती बोली शंकर से,

सुनिये भोलेनाथ जी,

रहना है हर एक जन्म में,

मुझे तुम्हारे साथ जी,

वचन दीजिये न छोड़ोगे,

कब हमारा हाथ जी....

ओ भोलेनाथ जी,

ओ शम्भू नाथ जी,

ओ भोलेनाथ जी,

ओ शंकरनाथ जी।

जैसे मस्तक पर चंदा है,

गंगा बसी जटाओ में,

वैसा रखना है अभिनाशी,

मुझे प्रेम की छाँव में...

कोई नही तुमसा तीनो,

लोको में दसो दिशाओ में,

महलो से ज्यादा सुख हिया,

कैलाश की खुली हवा में....

रहना है हर एक जन्म में,

मुझे तुम्हारे साथ जी,

वचन दीजिये न छोड़ोगे,

कब हमारा हाथ जी....

ओ भोलेनाथ जी,

ओ शम्भू नाथ जी,

ओ भोलेनाथ जी,

ओ शंकरनाथ जी।

देव हो तुम देवो के भोले,

अमर हो अंतर यामी हो,

भाग्यवान है हम त्रिपुरारी,

आप हमारे स्वामी हो...

पुष्प विमानों से प्यारी,

हमको नंदी की सवारी जी,

युगों युगों से पार्वती,

भोले तुमपे बलिहारी....

जब लाओ तुम ही लाना,

जब लाओ तुम ही लाना,

द्वारे मेरे बारात जी...

ओ भोलेनाथ जी,

ओ भोलेनाथ जी,

ओ शम्भू नाथ जी,

ओ भोलेनाथ जी,

ओ शंकरनाथ जी।

प्राण मेरे बस्ते है तुममे,

तुम बिन मेरी नही गति,

अन्नि कुण्ड में होके भस्म,

तुम हुई थी मेरी लिए सती....

शिव बिन जैसे शक्ति अधूरी,

शक्ति बिन शिव आधे है,

जनमो तक ना टूटेगे ये,

जनम जनम के नाते है....

तुम ही मेरे संध्या हो गोरी,

तुम ही मेरी प्रभात जी,

वचन है मेरा ना छोड़ूगा,

कभी तुम्हारा हाथ जी,

सदा रहे है सदा रहेगे,

गोरी शंकर साथ जी....

है गोरा पार्वती,

है गोरा पार्वती,

जी भोलेनाथ जी,

जी भोले नाथ जी,

ओ भोलेनाथ जी,

ओ शम्भू नाथ जी,

ओ भोलेनाथ जी,

ओ शंकरनाथ जी,

ओ मेरा भोला है,

मेरे साथ साथ,

मैं झूम झूम के नाचु,

मैं झूम झूम के नाचु,

अरे घूम घूम के नाचू,

मेरा भोला हो मेरा भोला,

मेरा भोला है,

मेरे साथ साथ,

मैं झूम झूम के नाचु,

ओ भोलेनाथ जी,

ओ शम्भू नाथ जी।

लागी लगन शंकरा (Laagi Lagan Shankara Lyrics in Hindi)

भोले बाबा तेरी क्या हे बात है

भोले शंकारा तेरी क्या हे बात है

दूर होके भी तू साथ है हो..

दूर होके भी तू साथ है..

खुद को मैं कर दूँगा तुझको समर्पण

मैं तेरा आँसू हू तू मेरा दर्पण

तेरे हे होने से मेरी ये सारी ज़िंदगी सजी है....

लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा

लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा

लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा

लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा

तू पिता है मेरा, ओर तू हे रहेगा

मेरी हर ग़लती को तू हस कर सहेगा

तेरे जाप से मनका उड गया है रे पंछी

सब तेरी बदौलत है आज रघुवंशी

तू सूक्षम है ओर तू हे विशाल है

तू उत्तर है ओर तू हे सवाल है

तू हे सत्या बाकी ज़िंदगी भी ना सग़ी है...

लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा

लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा

लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा

लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा

न यावत् उमानाथ पादाराविन्दम्

भजंतीह लोके परे वा नराणाम्

न तावत् सुखम् शांति सन्ताप नाशम्

प्रसीद प्रभो सर्वभूताधिवासम्

ध्यान में है मगन तन पे ओढ़ के रे चोली

मुझे अपने रंग में रंग दे संग खेल मेरे होली

ना आसान है निचे ना है कोई खटोली

मुझे अपने रंग में रंग दे संग खेल मेरे होली

बस भी करो अब मेरे शंकरा

भांग रगड़ के बोली ये गोरा

तुम नहीं रजे हो गोरा लौट के रजी है...

लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा

लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा

लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा

लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा

लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा

लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा

लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा

लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा

लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा

लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा

लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा

लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा...

हे भोले शंकर पधारो (Hey Bhole Shankar Padharo Lyrics in Hindi)

हे भोले शंकर पधारो हे भोले शम्भू पधारो

बैठे छिप के कहाँ जटा धारी पधारो

बैठे छिप के कहाँ, गंगा जटा में तुम्हारी

गंगा जटा में तुम्हारी, हम प्यासे यहाँ ॥

महा सती के पति मेरी सुनो वंदना ।

हे भोले शंकर पधारो बैठे छिप के कहाँ

आओ मुक्ति के दाता पड़ा संकट यहाँ ॥

महा सती के पति बोलो छुपे हो कहाँ हे॥

भोले शंकर पधारो ॥

बगीरथ को गंगा प्रभु तुमने दी थी,

सगर जी के पुत्रों को मुक्ति मिली थी ।

इच्छा तुम्हारी बिना कुछ भी नहीं होता ॥

हे भोले शम्भू पधारो हे गौरी शंकर पधारो

किस ने रोके वहां,आयो भसम रमयिया

सब को तज के यहाँ सब को तज के यहाँ ॥

भोले शंकर पधारो ॥

मेरी तपस्या का फल चाहे लेलो,

गंगा जल अब अपने भक्तो को दे दो ।

प्राण पखेरू कहीं प्यासा उड़ जाए ना,

कोई तेरी करुना पे उंगली उठाए ना ॥

भिक्षा मैं मांगू जन कल्याण की,

भिक्षा मैं मांगू जन कल्याण की,

इच्छा करो पूरी गंगा स्नान की ॥

अब ना देर करो, आके कष्ट हरो,

मेरी बात रख लो, मेरी लाज रख लो ॥

हे भोले गंगधर पधारो, हे भोले विषधर पधारो,

डोरी टूट जाए ना, मेरा जग में नहीं कोई

तेरे बिना मेरा जग में नहीं कोई तेरे बिना ॥

भोले शंकर पधारो ॥

नंदी की सौगंध तुमे, वास्ता कैलाश का,

बुझ ना देना दीया मेरे विशवास का ।

पूरी यदि आज ना हुई मनोकामना,

फिर दीनबंधू होगा तेरा नाम ना ।

भोले नाथ पधारो, उमा नाथ पधारो

तुमने तारा जहां,आओ महा सन्यासी

अब तो आ जाओ ना आओ महा सन्यासी अब तो आ जाओ ना ॥

भोले शंकर पधारो ॥

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story