Begin typing your search above and press return to search.

Shardiya Navratri upay: नवरात्रि के कुछ दिन शेष, जल्द कर लें ये उपाय मां दुर्गा नहीं होने देंगी धन से जुड़ी समस्या, चुक न जाए मौका

Shardiya Navratri upay: देशभर में नवरात्रि का पर्व बेहद धूमधाम से मनाया जा रहा है, इन 9 दिनों में माता रानी के भक्त भक्ती में लीन नजर आते हैं चारो ओर केवल माता रानी के जयकारे सुनाई देते हैं, इस दौरान माता रानी की कृपा भी भक्तों पर बनी रहती है जिसके फलस्वरूप भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती है, लेकिन आप लगातार आर्थिक तंगी से परेशान चल रहे हैं, कुछ भी कर लो पैसे टिकते नहीं है तो हम आपको बताएंगे कुछ उपाय नवरात्र में करने से काफी लाभ मिल सकता है.

Shardiya Navratri upay: नवरात्रि के कुछ दिन शेष, जल्द कर लें  ये उपाय मां दुर्गा नहीं होने देंगी धन से जुड़ी समस्या, चुक न जाए मौका
X
By Anjali Vaishnav

Shardiya Navratri upay: देशभर में नवरात्रि का पर्व बेहद धूमधाम से मनाया जा रहा है, इन 9 दिनों में माता रानी के भक्त भक्ती में लीन नजर आते हैं चारो ओर केवल माता रानी के जयकारे सुनाई देते हैं, इस दौरान माता रानी की कृपा भी भक्तों पर बनी रहती है जिसके फलस्वरूप भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती है, लेकिन आप लगातार आर्थिक तंगी से परेशान चल रहे हैं, कुछ भी कर लो पैसे टिकते नहीं है तो हम आपको बताएंगे कुछ (Shardiya Navratri upay)उपाय नवरात्र में करने से काफी लाभ मिल सकता है, मां दुर्गा की पूजा तो करनी ही है लेकिन ये कुछ खास उपाय अपमना कर आप पैसो की तंगी से छुटकारा प्राप्त कर सकतें हैं आइए जानते हैं .

नवरात्र खत्म होने को कुछ ही दिन बचें हैं ऐसे में अगर आप कुछ खास उपाय(Shardiya Navratri upay) करने से चुक गए हैं तो आप इन बचे हुए दिनों में खास उपाय(Shardiya Navratri upay) अपनाकर विशेष कृपा पा सकते हैं, खाकर पैसो से जुड़ी समस्याओं से तो आइए जानते हैं वो खास उपाय(Shardiya Navratri upay) जो आपको आर्थित तंगी छटकारा दिलाने में मद्द दिलाएंगे और माता रानी की कृपा बनी रहेगी.

नवरात्रि में धन लाभ के आसान उपाय(Shardiya Navratri upay)

मेहनत का फल नहीं मिल रहा?

अगर कड़ी मेहनत के बाद भी आर्थिक प्रगति नहीं हो रही है, तो नवरात्रि के किसी दिन मां लक्ष्मी को लाल फूल अर्पित करें और उनके सामने बैठकर शांत मन से ॐ श्रीं श्री महालक्ष्म्यै नमः मंत्र की 11 माला जपें. इससे भाग्य का साथ मिलने लगेगा.

खर्चों पर लगाम लगाने के लिए

अनावश्यक खर्चों से परेशान हैं? सफेद वस्त्र, चांदी का सिक्का और दोमुखी रुद्राक्ष देवी मंदिर में अर्पित करें. इसके बाद “ॐ ह्रीं क्लीं नमः” मंत्र का 3 माला जाप करें. यह उपाय आर्थिक संतुलन बनाए रखने में सहायक होता है.

व्यापार और नौकरी में तरक्की

काम में रुकावट आ रही हो, तो मां दुर्गा को घी का दीपक दिखाकर ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुंडायै विच्चे मंत्र का जाप करें. एक चांदी का सिक्का देवी चरणों से छूकर तिजोरी या व्यापार स्थल पर रखें.

(DISCLAMER: दी गई सारी जानकारी मान्यताओं के आधार पर है, NPG.News इसकी पुष्टी नही करता.)

Next Story