Begin typing your search above and press return to search.

Sarweshvari Samooh: जन्म से दिव्यांग बच्चों के लिए आगे आया सर्वेश्वरी समूह, लगाया निःशुल्क न्यूरो थेरेपी चिकित्सा शिविर, देश भर से पहुंचे मरीज

Sarweshvari Samooh: गरीबों और पीड़ितों की सेवा के लिए संकल्पित सर्वेश्वरी समूह जन्म से दिव्यांग बच्चों की बीमारी दूर करने का बीड़ा उठाया है। समूह के पड़ाव आश्रम में आज न्यूरो थेरेपी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कुष्ठों की सेवा के लिए सर्वेश्वरी समूह का नाम गिनीज बुक और लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में नाम दर्ज हो चुका है।

Sarweshvari Samooh: जन्म से दिव्यांग बच्चों के लिए आगे आया सर्वेश्वरी समूह, लगाया निःशुल्क न्यूरो थेरेपी चिकित्सा शिविर, देश भर से पहुंचे मरीज
X
By Gopal Rao

Sarweshvari Samooh: वाराणसी। विश्व ऑटिज्म जागरूकता माह में गंगातट, पड़ाव स्थित अघोरेश्वर भगवान राम योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र, अघोरेश्वर महाविभूति स्थल के प्रांगण में एक दिवसीय “निःशुल्क न्यूरो थेरेपी चिकित्सा शिविर” का आयोजन सर्वेश्वरी समूह के अध्यक्ष पूज्यपाद बाबा औघड़ गुरुपद संभव राम जी के सान्निध्य व निर्देशन में किया गया।


शिविर का शुभारम्भ सर्वेश्वरी समूह के मंत्री डॉ० एस०पी० सिंह द्वारा अघोरेश्वर महाप्रभु भगवान राम के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। सुबह 9ः30 बजे से सायं 4 बजे तक चले इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में देश के विभिन्न प्रान्तों से आए हुए कुल 136 मरीजों की चिकित्सा विशेषज्ञ न्यूरोथेरेपिस्ट द्वारा की गई। शिविर का लाभ लेने के लिए शिशु से लेकर किशोर वय तक के मरीज अपने माता-पिता और अभिभावकों के साथ आये थे। शिविर में जो बच्चे जन्म से दिव्यांग हैं, जो बच्चे बोल नहीं सकते, सुन नहीं सकते (ऑटिज्म, डाउन सिंड्रोम, सीपी) आदि का निःशुल्क इलाज किया गया। शिविर में अपना बहुमूल्य सहयोग देने वाले चिकित्सकों में डॉ० विजय प्रताप सिंह, न्यूरोथेरेपिस्ट मणिलाल विश्वकर्मा, उषा देवी विश्वकर्मा, उमेशचन्द्र मिस्त्री, अभिषेक मिश्रा, नागेन्द्र मौर्या, अनुज, राहुल पटेल, अंशु तथा पूजा मौर्या थे।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story