Begin typing your search above and press return to search.

Ram Lalla Aarti Live : रामलला के राजसी दरबार में मंगल आरती का दिव्य वैभव, मनमोहक छटा ने मोहा भक्तों का मन

Ram Lalla Aarti Live : त्रेतायुग की आभा समेटे धर्मनगरी अयोध्या के भव्य श्री राम जन्मभूमि मंदिर में आज प्रातःकाल भगवान रामलला की मंगला आरती का आयोजन हुआ, जिसने पूरे वातावरण को भक्ति और दिव्यता से सराबोर कर दिया

Ram Lalla Aarti Live : रामलला के राजसी दरबार में मंगल आरती का दिव्य वैभव, मनमोहक छटा ने मोहा भक्तों का मन
X

Ram Lalla Aarti Live : रामलला के राजसी दरबार में मंगल आरती का दिव्य वैभव, मनमोहक छटा ने मोहा भक्तों का मन

By UMA

Ram Lalla Aarti Live : अयोध्या 8 दिसंबर 2025 : त्रेतायुग की आभा समेटे धर्मनगरी अयोध्या के भव्य श्री राम जन्मभूमि मंदिर में आज प्रातःकाल भगवान रामलला की मंगला आरती का आयोजन हुआ, जिसने पूरे वातावरण को भक्ति और दिव्यता से सराबोर कर दिया। सुबह की पहली किरण के साथ ही मंदिर के कपाट खुले और हज़ारों की संख्या में जुटे श्रद्धालुओं की आँखें अपने आराध्य के प्रथम दर्शन के लिए लालायित दिखीं।

Ram Lalla Aarti Live : अलौकिक श्रृंगार और प्रथम पूजा की विधि

आज रामलला को विशेष रूप से पीताम्बर और हल्के केशरिया रंग के वस्त्रों से सजाया गया। वैदिक ऋचाओं के बीच, प्रभु का पंचामृत अभिषेक किया गया, जिसके बाद उन्हें चंदन, केसर और ताज़े सुगंधित फूलों से सजाकर उनका मनमोहक राजसी श्रृंगार किया गया। रामलला का बाल स्वरूप आज अत्यंत मोहक लग रहा था, जिसे देखकर भक्तगण आत्म-विभोर हो गए।


सुबह 6:30 बजे, मंदिर के मुख्य अर्चकों ने पारंपरिक विधि-विधान के साथ मंगला आरती आरंभ की। शंख, घण्टे और ढोल-नगाड़ों की सामूहिक ध्वनि ने ऐसा भक्तिमय माहौल बनाया कि उपस्थित हर व्यक्ति दिव्य चेतना का अनुभव कर रहा था। आरती के दौरान 'जय श्री राम' का जयघोष निरंतर गूँजता रहा, जिसने अयोध्या की हवा में एक नई ऊर्जा भर दी।

दर्शन व्यवस्था और आस्था का सैलाब

सोमवार का दिन होने और रामलला के दर्शन के प्रति बढ़ते उत्साह के कारण आज मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। दूर-दराज से आए भक्तगण लंबी-लंबी कतारों में अपनी बारी की प्रतीक्षा करते दिखे। मंदिर ट्रस्ट ने सुचारू दर्शन के लिए QR कोड आधारित पास और त्वरित गति से प्रवेश की व्यवस्था की है। स्थानीय प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखा है, ताकि यह आध्यात्मिक उत्सव निर्बाध रूप से चलता रहे। रामलला के इस भव्य दर्शन और मंगला आरती का अनुभव भक्तों के लिए भक्ति और सौभाग्य का अद्भुत संगम रहा।

Next Story