Ram Lala Shringar Aarti Live : अयोध्या से लाइव : देखें प्रभु रामलला का नूतन श्रृंगार और दिव्य मंगला आरती, घर बैठे यहां करें दर्शन
Ram Lala Shringar Aarti Live : आज 12 जनवरी 2026 की सुबह अयोध्या की पावन माटी में अलग ही सुकून और शांति महसूस हो रही हैं बाहर कड़ाके की ठंड और बर्फीली हवाओ का सितम जारी है, लेकिन राम भक्तों की आस्था के आगे ये कुछ भी नही

Ram Lala Shringar Aarti Live : अयोध्या से लाइव : देखें प्रभु रामलला का नूतन श्रृंगार और दिव्य मंगला आरती, घर बैठे यहां करें दर्शन
Ram Lala Shringar Aarti Live Aaj 12 January 2026 : अयोध्या : आज 12 जनवरी 2026 की सुबह अयोध्या की पावन माटी में अलग ही सुकून और शांति महसूस हो रही हैं बाहर कड़ाके की ठंड और बर्फीली हवाओ का सितम जारी है, लेकिन राम भक्तों की आस्था के आगे ये कुछ भी नही, जैसे ही राम मंदिर के कपाट खुले, पूरी अयोध्या 'नगरी जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठी। भक्तों की भीड़ और उनका उत्साह देख ऐसा लग रहा था जैसे हर कोई अपने आराध्य प्रभु श्री राम की एक झलक पाने के लिए बेचैन हो।
Ram Lala Shringar Aarti Live Aaj 12 January 2026 : मंगला आरती जब लाड़-प्यार से जगाया गया : बालक राम को प्रभु रामलला के दरबार में दिन की शुरुआत सुबह 6:30 बजे दिव्य मंगला आरती के साथ होती हैं यह केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि बालक राम को बड़े लाड़-प्यार और ममता के साथ जगाने की एक बहुत ही भावुक प्रक्रिया है। जब सुमधुर मंत्रोच्चार, शंख और घंटियों की मधुर गूंज के साथ प्रभु को जगाया गया, तो वहां उपस्थित हर भक्त खुशी से झूम उठा। इसके बाद दूध, दही, घी और शहद के पंचामृत से प्रभु का अभिषेक किया गया
जिसे देख भक्तगण भाव विभोर हो रहे थे
मखमली लिबास और खास फूलों का श्रृंगार : बढ़ती ठंड को ध्यान में रखते हुए रोज की तरह आज भी रामलला का श्रृंगार बहुत ही खास तरीके से किया गया, अपने लाडले सरकार को सर्दी से बचाने के लिए उन्हें विशेष तौर पर मखमल और रेशमी गर्म ऊनी वस्त्र पहनाए गए। सोने के भारी आभूषण और दिल्ली से मंगवाए गए ताजे फूलों के हार उनकी सुन्दरता में चार चांद लगा रहे थे, श्रृंगार के बाद जब प्रभु को माखन-मिश्री और ताजे फलों का भोग लगाया गया, तो उनकी वह मंद-मंद मुस्कान देखकर भक्त मंत्रमुग्ध रह गए।
भक्तों का अनुभव बस देखते ही रह जाएं : दर्शन कर बाहर निकल रहे श्रद्धालुओं का कहना है कि रामलला की मूरत इतनी जीती जगती और प्यारी लगती है कि वहां से हटने का मन ही नहीं करता खास रूप से जब पुजारी जी प्रभु की नजर उतारते हैं, तो वह पल इतना भावुक होता है कि कई भक्तों की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़ते हैं
प्रभु की सेवा दिन भर चलती हैं
श्रृंगार आरती के बाद फिर दोपहर 12 बजे भोग आरती होती है जब प्रभु को खाना खिलाया जाता है उसके बाद मंदिर का गर्भ गृह थोड़ी देर के लिए बंद किया जात हैं इसके बाद दोपहर 2 बजे उत्थापन आरती होती है जब प्रभु विश्राम करके उठते हैं, फिर शाम को 7 बजे संध्या आरती का वक्त होता है जब पूरा मंदिर दीपों से जगमगा उठता है, और आखिर में रात 9 बजे शयन आरती होती है जिसमें लोरी गाकर बालक प्रभु राम को सुलाया जाता है।
भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने भी बेहतरीन इंतजाम किए हैं, ताकि बुजुर्गों और बच्चों को इस ठंड में कोई असुविधा न हो, दोपहर की भोग आरती हो या शाम को सरयू तट की जगमगाहट, अयोध्या आज भी पूरी तरह से राममय हो चुकी है। जय श्री राम
