Ram Lala Shringar Aarti Live : अयोध्या से लाइव : बालक राम का दिव्य राजसी स्वरूप : मखमली पहनावे और अद्भुत श्रृंगार देख मंत्रमुग्ध हुए भक्त, आप भी घर बैठे करें दर्शन
Ram Lala Shringar Aarti Live : प्रभु श्री राम की पावन जन्मभूमि अयोध्या में आज सुबह भक्ति का एक ऐसा अनूठा नजारा देखने को मिल रहा है जो किसी का भी मन मोह ले

Ram Lala Shringar Aarti Live : अयोध्या से लाइव : बालक राम का दिव्य राजसी स्वरूप : मखमली पहनावे और अद्भुत श्रृंगार देख मंत्रमुग्ध हुए भक्त, आप भी घर बैठे करें दर्शन
Ram Lala Shringar Aarti Live Today 23 Jan 2026 : अयोध्या : प्रभु श्री राम की पावन जन्मभूमि अयोध्या में आज सुबह भक्ति का एक ऐसा अनूठा नजारा देखने को मिल रहा है जो किसी का भी मन मोह ले, पूरी नगरी जय श्री राम के जयघोष से गूंज रही है, सरयू नदी के तट से लेकर राम मंदिर के मुख्य द्वार तक श्रद्धालुओ की लंबी कतारे लगी रही
मंगला आरती से दिन की शुरुआत
रामलला के दरबार में आज दिन का शुभारंभ सुबह 6:30 बजे भव्य मंगला आरती के साथ हुआ, वैदिक मंत्रोच्चार और शंखनाद के बीच मुख्य पुजारी ने प्रभु को नींद से जगाया जैसे ही गर्भगृह के पट खुले, मंदिर परिसर शंखो, नगाड़ों और घंटो की मधुर ध्वनि से गूंज उठा, परंपरा के अनुसार, प्रभु का पंचामृत दूध, दही, घी, शहद और शक्कर से अभिषेक किया गया और फिर उन्हें पवित्र जल से स्नान कराया गया
राजसी ठाट बाट के साथ मनमोहक श्रृंगार
स्नान के बाद बालक राम का श्रृंगार किसी राजसी राजकुमार की तरह किया गया उन्हें मखमल के बेहद मुलायम और सुंदर ऊनी वस्त्र पहनाए गए, प्रभु के मस्तक पर स्वर्ण मुकुट और गले मे हीरे जवाहरात से जड़े कीमती हार सजे हुए है, ताजे और सुगंधित फूलो की मालाओं से सजा प्रभु का स्वरूप इतना सजीव लग रहा है की भक्त उनकी भक्ति में मगन हो रहे है, आपको बता दे प्रभु के श्रृंगार के लिए विशेष फूल हर दिन दिल्ली से मंगाए जाते है श्रृंगार के बाद उन्हें माखन मिश्री का प्रिय भोग लगाया गया।
ठंड के मौसम में विशेष देखभाल
मंदिर के मुख्य पुजारी के अनुसार रामलला की सेवा एक छोटे बालक की तरह की जाती है बदलते मौसम को देखते हुए उनकी दिनचर्या और खान-पान मे बदलाव किया गया है, वर्तमान की ठंड को देखते हुए उन्हें गर्म तासीर वाले विशेष पकवानो का भोग लगाया जा रहा है, आरती के दौरान जब पुजारी जी ने बालक राम की नजर उतारी, तो वह क्षण इतना भावुक कर देने वाला था, भक्तो का मानना है की प्रतिमा इतनी सजीव है की लगता है प्रभु अभी बोल पड़ेंगे
सुबह से रात तक प्रभु की सेवा
राम मंदिर में सेवा का यह सिलसिला देर रात तक जारी रहेगा, सुबह की मंगला और श्रृंगार आरती के बाद अब दोपहर 12 बजे भोग आरती का आयोजन होगा, जिसमे विशेष व्यंजनो का थाल सजाया जाएगा, इसके बाद प्रभु विश्राम करेंगे, दोपहर 2 बजे उन्हें जगाकर उत्थापन आरती की जाएगी, शाम को 7 बजे हजारो दीपो की रोशनी के साथ संध्या आरती की जाएगी और अंत में रात 9 बजे शयन आरती की जाएगी
भक्तो की सुविधा के लिए खास इंतजाम
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट ने भीषण ठंड को देखते हुए श्रद्धालुओ की सुरक्षा और आराम के विशेष प्रबंध किए है बुजुर्गों और बच्चों की सुविधा के लिए प्रतीक्षा कमरो मे हीटर लगाए गए है लाइनों में खड़े भक्तों के लिए गर्म पानी और चाय की निरंतर व्यवस्था की जा रही है, भारी भीड़ के बावजूद हर श्रद्धालु शांतिपूर्वक और सुरक्षित तरीके से दर्शन कर सके इसके लिए सुरक्षा बल और मंदिर प्रशासन लगे हुए है, जय श्री राम
