Begin typing your search above and press return to search.

Ram Lala Mangla Aarti Live : अयोध्या से लाइव : कड़ाके की ठंड में मखमली लिबास में सजे रामलला, आज सुबह की मंगला आरती देख भाव-विभोर हुए भक्त

Ram Lala Mangla Aarti Live : आज की सुबह अयोध्या की पावन धरती पर एक अलग प्रकार का सुकून हैं भले ही बाहर कड़ाके की ठंड और शीतलहर का सितम जारी है, लेकिन राम भक्तों के जोश के आगे ये कुछ भी नहीं

Ram Lala Mangla Aarti Live : अयोध्या से लाइव : कड़ाके की ठंड में मखमली लिबास में सजे रामलला, आज सुबह की मंगला आरती देख भाव-विभोर हुए भक्त
X

Ram Lala Mangla Aarti Live : अयोध्या से लाइव : कड़ाके की ठंड में मखमली लिबास में सजे रामलला, आज सुबह की मंगला आरती देख भाव-विभोर हुए भक्त

By UMA

Ram Lala Mangla Aarti Live 11 January 2026 : अयोध्या | 11 जनवरी 2026 : आज की सुबह अयोध्या की पावन धरती पर एक अलग प्रकार का सुकून हैं भले ही बाहर कड़ाके की ठंड और शीतलहर का सितम जारी है, लेकिन राम भक्तों के जोश के आगे ये कुछ भी नहीं, जैसे ही मंदिर के भारी-भरकम कपाट खुले, पूरी अयोध्या जय श्री राम के जयकारो के साथ गूंज उठी। भक्तों का उत्साह देखकर ऐसा लग रहा था मानो हर कोई अपने प्रभु राम की एक झलक पाने को बेकरार हो

Ram Lala Mangla Aarti Live 11 January 2026 : मंगला आरती जब प्रभु को जगाया गया : प्रभु रामलला के दरबार में दिन की शुरुआत सुबह 6:30 बजे मंगला आरती के साथ हुई। यह सिर्फ एक पूजा नहीं, बल्कि बालक राम को बड़े लाड़-प्यार से जगाने की एक बहुत ही भावुक प्रक्रिया है। जब सुमधुर मंत्रों, शंख और घंटियों की गूंज के के साथ प्रभु को जगाया गया, तो वहां मौजूद हर भक्त खुशी से झूम उठे, उसके बाद दूध, दही, घी और शहद पंचामृत से प्रभु का अभिषेक हुआ, जिसे देखना अपने आप में एक अलग अनुभव हैं



मखमली लिबास और खास फूलों का श्रृंगार

भारी ठंड को देखते हुए आज रामलला का श्रृंगार बहुत ही खास तरीके से किया गया। अपने लाडले सरकार को ठंड न लगे, इसलिए उन्हें विशेष मखमल और रेशमी गर्म ऊनी वस्त्र पहनाए गए। सोने के भारी आभूषण और दिल्ली से मंगवाए गए ताजे फूलों के हार उनकी सुंदरता में चार चांद लगा रहे थे। श्रृंगार के बाद जब प्रभु को माखन-मिश्री और ताजे फलों का भोग लगाया गया, तो उनकी मंद-मंद मुस्कान देख भक्त मंत्रमुग्ध हो गए।

श्रद्धालुओं का अनुभव: बस देखते ही रह जाएं

मंदिर में दर्शन कर बाहर निकल रहे भक्तों का कहना है कि रामलला की मूरत इतनी प्यारी और जीता जागता लगता है की वहां से हटने का मन ही नहीं करता। खास तौर पर जब पुजारी जी प्रभु की नजर उतारते हैं, तो वह पल इतना भावुक होता है कि भक्तो की आँखे ही भर आती है। भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने भी जबरदस्त इंतजाम किए हैं ताकि बुजुर्गों और बच्चों को इतनी ठंड में कोई परेशानी न हो।दोपहर की भोग आरती हो या शाम को सरयू तट की जगमगाहट, अयोध्या रोज की तरह आज आज भी पूरी तरह राममय हो चुकी है। जय श्री राम

Next Story