Begin typing your search above and press return to search.

Ram Lala Mangala Aarti Live : अयोध्या से लाइव : रामलला की पहली झलक पाने उमड़ा भक्तों का सैलाब, जय श्री राम के जयकारों से गूंजी रामनगरी, आप भी घर बैठे करें प्रभु के दर्शन

Ram Lala Mangala Aarti Live : रामनगरी में आज सुबह का नजारा पूरी तरह भक्ति के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है, ठंडी हवाओं के बावजूद रामभक्तों के जोश में कोई कमी नहीं दिखाई दे रही

Ram Lala Mangala Aarti Live : अयोध्या से लाइव : रामलला की पहली झलक पाने उमड़ा भक्तों का सैलाब, जय श्री राम के जयकारों से गूंजी रामनगरी, आप भी घर बैठे करें प्रभु के दर्शन
X

Ram Lala Mangala Aarti Live : अयोध्या से लाइव : रामलला की पहली झलक पाने उमड़ा भक्तों का सैलाब, जय श्री राम के जयकारों से गूंजी रामनगरी, आप भी घर बैठे करें प्रभु के दर्शन

By UMA

Ram Lala Mangala Aarti Live Aaj 16 Jan 2026 : अयोध्या : रामनगरी में आज सुबह का नजारा पूरी तरह भक्ति के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है, ठंडी हवाओं के बावजूद रामभक्तों के जोश में कोई कमी नहीं दिखाई दे रही, जब चारों ओर शांत वातावरण था, तब अयोध्या की गलियों में जय श्री राम की गूंज सुनाई दे रही थी, रामलला के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ सुबह से ही मंदिर के द्वार पर जमा हो गई, जैसे ही मंदिर का दरवाजा खुला, भक्तों के जय श्री राम के जयकारों से पूरा माहौल उत्साह से भर गया

Ram Lala Mangala Aarti Live Aaj 16 Jan 2026 : मंगला आरती के साथ जब जागे बालक राम : रोज की तरह आज भी प्रभु रामलला के दरबार में दिन की शुरुआत सुबह 6:30 बजे मंगला आरती के साथ हुई, यह नजारा किसी बड़े उत्सव कम नही होता, पुजारियों ने बड़े ही लाड-प्यार के साथ प्रभु को जगाया, शंख की मधुर ध्वनि और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जब रामलला की पहली छवि भक्तों के सामने आई, तो मनो पूरा परिसर भक्ति में डूब गया, प्रभु को जगाने के बाद परंपरा के अनुसार दूध, दही, घी और शहद के पंचामृत से बालक राम का दिव्य अभिषेक किया गया

मखमली और ऊनी वस्त्रों में प्रभु का मनमोहक श्रृंगार : रामलला के मंदिर में उनकी सेवा बिल्कुल एक छोटे बच्चे की तरह की जाती है। यहाँ मौसम के हिसाब से प्रभु का पहनावा बदलता रहता है, जबकि अभी ठंड का मौसम है तो उसको देखते हुए रामलला का विशेष श्रृंगार किया गया, अपने लाडले सरकार को ठंड से बचाने के लिए उन्हें मखमल के रेशमी और गर्म ऊनी वस्त्र पहनाए गए, सोने के कीमती आभूषणों और ताजे सुगंधित फूलों से सजे प्रभु का मुखमंडल इतना मनमोहक लग रहा था की भक्त अपनी सुध-बुध खो रहे थे, श्रृंगार के बाद जब रामलला को उनका प्रिय माखन मिश्री का भोग लगाया गया, तो उनकी मंद मुस्कान में एक अलग ही आकर्षण था

मौसम के अनुसार प्रभू की सेवा : पुजारी बताते हैं की प्रभु की सेवा में मौसम का पूरा ख्याल रखा जाता है, जहाँ गर्मियों में उन्हें महीन सूती और शीतल वस्त्र पहनाए जाते हैं और शीतल पेय अर्पित किए जाते हैं आज जब पुजारी जी ने बालक राम की नजर उतारी, तो वह नजारा इतना भावुक कर देने वाला था की वहां मौजूद हर श्रद्धालु निहाल हो गया

भक्तों को हुआ साक्षात दर्शन का अहसास : मंदिर से बाहर निकल रहे श्रद्धालुओं की आंखों में खुशी और चेहरों पर सुकून था, भक्तों का कहना है की रामलला की प्रतिमा इतनी सजीव और जीती-जागती लगती है की ऐसा आभास होता है मानो प्रभु अभी बोल पड़ेंगे, कड़ाके की ठंड को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने भी श्रद्धालुओं, खासकर बुजुर्गों और बच्चों के लिए हीटर, गर्म पानी और कंबलों के इंतजाम किए हैं ताकि किसी को कोई परेशानी न हो

सुबह से रात तक प्रभु की सेवा : राम मंदिर में प्रभु की सेवा लगातार चलता रहता है, सुबह की मंगला और श्रृंगार आरती के बाद दोपहर 12 बजे भोग आरती होती है, जिसके बाद प्रभु विश्राम करते हैं, और थोड़ी देर के लिए मदिर का गर्भ गृह बंद किया जाता है, दोपहर 2 बजे उन्हें पुनः जगाकर उत्थापन आरती की जाती है, उसके बाद शाम 7 बजे की संध्या आरती में पूरा मंदिर दीपों की रोशनी से जगमगा उठता है और अंत में रात 9 बजे शयन आरती होती है, जहाँ लोरी सुनाकर प्रभु को विश्राम कराया जाता है, जय श्री राम

Next Story