Begin typing your search above and press return to search.

Raksha Bandhan Top 20 Messages & Shayari: रक्षाबंधन की Top 20 सबसे प्यारी शायरी और मैसेज-अपनों को भेजें प्यार और शुभकामनाएं!

Raksha Bandhan Top 20 Messages & Shayari: रक्षाबंधन सिर्फ एक धागा बांधने का त्योहार नहीं, यह भाई-बहन के उस रिश्ते की गहराई को दर्शाता है जिसमें भावनाएं, यादें और विश्वास पिरोया होता है। 9 अगस्त 2025 को मनाया जाने वाला यह पर्व एक बार फिर इस रिश्ते की मिठास को शब्दों में समेटने का मौका दे रहा है। इस खास अवसर पर बहनें भाई के लिए न सिर्फ राखी भेज रही हैं, बल्कि दिल को छू जाने वाले शुभकामनाओं से भरे संदेश और कोट्स भी शेयर कर रही हैं।

Raksha Bandhan Top 20 Messages & Shayari: रक्षाबंधन की Top 20 सबसे प्यारी शायरी और मैसेज-अपनों को भेजें प्यार और शुभकामनाएं!
X
By Supriya Pandey

Raksha Bandhan Top 20 Messages & Shayari: रक्षाबंधन सिर्फ एक धागा बांधने का त्योहार नहीं, यह भाई-बहन के उस रिश्ते की गहराई को दर्शाता है जिसमें भावनाएं, यादें और विश्वास पिरोया होता है। 9 अगस्त 2025 को मनाया जाने वाला यह पर्व एक बार फिर इस रिश्ते की मिठास को शब्दों में समेटने का मौका दे रहा है। इस खास अवसर पर बहनें भाई के लिए न सिर्फ राखी भेज रही हैं, बल्कि दिल को छू जाने वाले शुभकामनाओं से भरे संदेश और कोट्स भी शेयर कर रही हैं। सोशल मीडिया पर इस वक्त रक्षाबंधन से जुड़े हजारों कोट्स ट्रेंड कर रहे हैं, जिनमें भाई की लंबी उम्र, खुशियों और सफलता की दुआएं छुपी होती हैं। रक्षाबंधन को लेकर ऐसे ही प्यार भरे मैसेज हम भी आपके लिए लेकर आए हैं। आप अपने भाई को खुबसूरत अंदाज में राखी का मैसेज भेज सकती हैं।

1. भाई तुम जियो हजारों साल,

मिले कामयाबी तुम्हें हर बार,

खुशियों की हो तुमपे बौछार,

यही दुआ करते हैं हम बार-बार।

रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई!


2. मीठे झगड़े और प्यारे तकरार,

इन्हीं में छुपा है भाई-बहन का प्यार।

रक्षाबंधन लाया है बधाई अपार,

खुश रहो तुम हर बार।

3. नन्हे-नन्हे धागों में प्यार छुपा होता है,

हर बहन को भाई पर गर्व होता है।

राखी का दिन है रिश्तों का त्यौहार,

खुश रहो भाई तुम बारंबार।

4. राखी का त्योहार है खुशियों की बौछार,

बहन का प्यार और भाई का उपहार।

रिश्तों में मिठास घोलता ये त्यौहार,

मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार।

हैप्पी रक्षाबंधन!

5. रिश्तों में सबसे प्यारा है ये रिश्ता,

जो हर जन्म में रहे, है ये विश्वास।

रक्षाबंधन पर यही है दुआ,

तेरे जीवन में रहे खुशियों की बहार।

राखी की बधाई!

6. साथ पला है बचपन सारा,

भाई-बहन का सबसे प्यारा नाता हमारा।

रक्षाबंधन पर है यही उपहार,

तेरी रक्षा का है वादा बारम्बार।

7. लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार

सूरज की किरणें खुशियों की बहार

चांद की चांदनी अपनों का प्यार

मुबारक हो आपको राखी का त्योहार।

8. बहनें होती हैं प्यारी बातें,

करती हैं निराली,

खुशियां देती हैं बहुत सारी,

जब पास नहीं होती हैं

तो दुनिया लगती है हमको बहुत भारी।

9. भाई-बहन के प्यार का बंधन

है इस दुनिया में वरदान।

इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता

चाहे ढूंढ लो सारा जहान।

रक्षा बंधन की शुभकामनाएं।

10 . कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी

प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी

भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी,

बहन के स्नेह का पवित्र प्रतीक है राखी।


11. ओस की बूंदों से भी प्यारी है मेरी बहना,

गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है मेरी बहना।

आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है मेरी बहना,

सच कहूं तो मेरी राजदुलारी है मेरी बहना।

रक्षा बंधन संदेश।

12. अपनी खुशियों को भाइयों पर वार देती हैं,

बहनें तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती हैं।

लड़ता है भाई बेशक वजह बेवजह बहन से,

पर बहन से नोकझोंक ही उसे करार देती है।

13. बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता

वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,

अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं

पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।

14. चंदन का टीका और रेशम का धागा,

सावन की सुगंध और बारिश की फुहार।

भाई की उम्मीद और बहन का प्यार

मुबारक हो रक्षाबंधन का त्यौहार।

15. रिश्ता है जन्मों का हमारा

भरोसे का और प्यार भरा

चलो इसे बांधे भैया राखी के अटूट बंधन में

Happy Raksha Bandhan!

16. मेरी प्यारी बहना,

मुझे तुझसे है कुछ कहना

तेरे स्नेह ने महकाया है

मेरे जीवन का कोना-कोना

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।

17. वो बचपन की शरारतें, वो झूलों पे खेलना,

वो मां का डांटना, वो पापा का लाड़ लगाना।

पर एक चीज जो इन सब से खास है,

वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार।

18. लड़ना-झगड़ना है इस रिश्ते की शान

रूठ कर मनवाना ही तो है इस रिश्ते का मान

भाई-बहनों में बसती है एक दूजे की जान।

19. इस रक्षाबंधन पर, मैं आपके लिए प्यार,

खुशियां, और सफलता की कामना करता/करती हूं।

खुश रहो!


20. रिश्ता हम भाई बहन का,

कभी मीठा कभी खट्टा,

कभी रूठना कभी मनाना,

कभी दोस्ती कभी झगड़ा,

कभी रोना और कभी हंसना,

यह रिश्ता है प्यार का,

सबसे अलग सबसे अनोखा।

Next Story