Begin typing your search above and press return to search.

Radha Ashtami 2025: राधाष्टमी के दिन करें ये उपाय, मिलेगी राधा-कृष्ण की ऐसी कृपा, बढ़ेगी सुख समृद्धि

Radha Ashtami 2025: पूरे देश में कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, लेकिन क्या आप जानते हैं कृष्ण भक्तों को एक और खास दिन का इंतजार बेसब्री से होता है वो है राधाष्टमी, जी हां राधाष्टमी भाद्रपद में शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है, इस दिन कुछ खास विशेष उपाय करने से जीवन में आने वाली कई समस्याओं से बच पाएंगे. आइए जानते हैं वो खास उपाय.

राधाष्टमी के दिन करें ये उपाय, मिलेगी राधा-कृष्ण की ऐसी कृपा, बढ़ेगी सुख समृद्धि
X
By Anjali Vaishnav

Radha Ashtami 2025: पूरे देश में कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, लेकिन क्या आप जानते हैं कृष्ण भक्तों को एक और खास दिन का इंतजार बेसब्री से होता है वो है राधाष्टमी, जी हां राधाष्टमी भाद्रपद में शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है, इस दिन कुछ खास विशेष उपाय करने से जीवन में आने वाली कई समस्याओं से बच पाएंगे. आइए जानते हैं वो खास उपाय.

राधा जी और श्री कृष्ण के प्रेम से तो सारा संसार परिचित है, जहां राधा रानी का जिक्र हो वहां कृष्ण जी न रहें ऐसा संभव नहीं है, जन्माष्टमी के कुछ दिन बाद राधा रानी की जन्मतिथि आती है, जिसे कृष्ण जन्माष्टमी की तरह ही धूमधाम से मनाया जाता है. अगर आर कृष्ण जी से कोई मनोकाना पूरी करवाना चाहते हैं तो कुछ उपाय कर उन्हें आसानी से प्रसन्न किया जा सकता है.

मालपुआ का लगाएं भोग

राधाष्टमी के दिन जब श्रद्धालु राधा रानी की पूजा करते हैं, तो उन्हें खास तौर पर कुछ प्रिय वस्तुएं अर्पित की जाती हैं. उन विशेष भोगों का असर सीधे घर की समृद्धि पर पड़ता है. पूजा के बाद दही, खीर, अरबी, और मालपुआ का भोग राधा रानी को अर्पित किया जाता है. खासकर मालपुआ इसे राधा रानी को अर्पित करने से घर में धन और सुख की कोई कमी नहीं रहती.

घर में राधा रानी की कृपा के लिए ये वस्तुएं लाएं

कदंब का पौधा: राधा को भी कदंब के वृक्ष प्रिय हैं. जब यह पौधा आपके घर में होता है, तो राधा रानी और श्री कृष्ण दोनों की कृपा घर में बनी रहती है. इस पौधे के आसपास की हवा में सकारात्मकता का संचार होता है, और घर में शांति रहती है.

मोर पंख: श्री कृष्ण के मुकुट में मोर पंख की अहमियत बहुत है, और यह राधा रानी को भी बहुत प्रिय है. जब आप राधाष्टमी के दिन घर में मोर पंख लाते हैं, तो घर में धन की बारिश होती है, साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है.

बांसुरी: बांसुरी का राधा रानी के साथ एक गहरा संबंध है, क्योंकि श्री कृष्ण अपनी बांसुरी के साथ राधा रानी का मन मोहते थे. अगर आप राधाष्टमी पर एक बांसुरी घर में रखते हैं, तो आपके घर का वास्तु दोष दूर होता है और जीवन में हर दिशा से सकारात्मक ऊर्जा आती है.

राधा-कृष्ण की करें पूजा: इसके साथ ही राधा और कृष्ण की पूजा में पीले रंग के फूल अर्पित करें, जो रिश्तों में ताजगी और मधुरता लाते हैं.

सोलह श्रृंगार चढ़ाएं: इस दिन राधा रानी को सोलह श्रृंगार अर्पित करें. यह एक सुंदर तरीका है आपके रिश्ते को सौभाग्य और मजबूती देने का.

खीर और मिश्री का भोग लगाएं: खीर और मिश्री का भोग, राधा रानी की विशेष पसंद, पूरे परिवार को प्रसन्न करता है और घर में समृद्धि की शुरुआत करता है, राधा रानी के नामों का जाप करना भी बेहद शुभ माना गया है.



डिस्क्लेमर- ये सभी मान्यताएं धार्मिक आधार पर बनाई गई है, NPG.News इसकी पुष्टि नहीं करता.

Next Story