Parivartini Ekadashi 2025: परिवर्तिनी एकादशी में कर लें ये उपाय मिलेंगे कई लाभ, चुक न जाए मौका
Parivartini Ekadashi 2025: परिवर्तिनी एकादशी को बेहद खास माना गया है, इस दिन कुछ खास उपाय करने से आपके जीवन में सुख-समृद्धि आ सकती है साथ ही धन की कमी जैसी समस्याओं से भी मुक्ति मिल सकती है, आइए जानते है, परिवर्तिनी एकादशी (Parivartini Ekadashi 2025) में किए जाने वाले कुछ खास (Parivartini Ekadashi Upay).

Parivartini Ekadashi 2025: परिवर्तिनी एकादशी को बेहद खास माना गया है, इस दिन कुछ खास उपाय करने से आपके जीवन में सुख-समृद्धि आ सकती है साथ ही धन की कमी जैसी समस्याओं से भी मुक्ति मिल सकती है, आइए जानते है, परिवर्तिनी एकादशी (Parivartini Ekadashi 2025) में किए जाने वाले कुछ खास (Parivartini Ekadashi Upay).
परिवर्तिनी एकादशी का दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा के लिए विशेष माना जाता है, वैसे तो साल भर की सभी एकादशी खास होती है लेकिन परिवर्तिनी एकादशी को और भी ज्यादा खास माना जाता है, माना जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु निद्रा अवस्था में होते हुए करवट लेते हैं, इस दिन कुछ खास उपाय करने से आर जीवन में आने वाली कई समस्याओ से मुक्ति प्राप्त कर सकते हैं.
परिवर्तिनी एकादशी में किए जाने वाले उपाय(Parivartini Ekadashi Upay).
- भगवान विष्णु की पूजा और तुलसी अर्चना- इस दिन सबसे पहला और महत्वपूर्ण उपाय है भगवान विष्णु की पूजा. स्नान करने के बाद भगवान विष्णु की मूर्ति या चित्र के सामने पीले फूल, तुलसी के पत्ते और पीले वस्त्र अर्पित करें. साथ ही, तुलसी के पौधे के पास दीपक जलाएं. तुलसी का पौधा भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय है, और इसे पूजा में शामिल करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. इससे कार्यों में तेजी आती है और मनोबल भी बढ़ता है.
- दान-पुण्य का महत्व- दान और पुण्य कर्मों का इस दिन विशेष महत्व है. इस दिन जरूरतमंदों को भोजन, वस्त्र या अनाज का दान करना चाहिए. इससे न केवल पापों का नाश होता है, बल्कि जीवन में सौभाग्य और समृद्धि भी आती है. दान करने से ना सिर्फ व्यक्ति के पुण्य में वृद्धि होती है, बल्कि अटके हुए कार्य भी संपन्न होने लगते हैं.
- विष्णु सहस्रनाम या मंत्र जाप- ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप इस दिन विशेष रूप से प्रभावशाली होता है. इस मंत्र का जाप करने से व्यक्ति के मन में शांति आती है और मानसिक संकल्प दृढ़ होते हैं. यदि संभव हो तो विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें. इससे आत्मिक शांति, सकारात्मक ऊर्जा और कार्य में सफलता प्राप्त होती है.
- उपवास करें- परिवर्तिनी एकादशी का उपवास रखना शारीरिक, मानसिक और आत्मिक शुद्धि का एक उत्तम उपाय माना जाता है. इस दिन सात्त्विक आहार, जैसे फल, दूध और बिना मसाले के भोजन का सेवन करना चाहिए. उपवास और संयमित आहार से शरीर को शुद्धि मिलती है और मनोबल में वृद्धि होती है.
- दुख-संकट से मुक्ति के लिए- परिवर्तिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को तुलसी के पत्तों से भोग अर्पित करना अत्यंत पुण्यकारी माना जाता है. यही कारण है कि इस दिन विष्णु जी के भोग में तुलसी के पत्ते जरूर शामिल करें. इस उपाय से जीवन में चल रहे संकटों और दुखों से छुटकारा पाया जा सकता है.
- माता तुलसी को प्रसन्न करने के उपाय- परिवर्तिनी एकादशी के दिन माता तुलसी की विशेष पूजा करने से भी शुभ फल मिलते हैं. इस दिन सुबह स्नान करने के बाद तुलसी के पौधे के पास देसी घी का दीपक जलाएं और उसे लाल चुनरी, सिंदूर और रोली अर्पित करें. इसके बाद तुलसी की 5 या 7 परिक्रमा लगाएं और “ॐ तुलसी महाप्रभे नम:” मंत्र का जाप करें. इस पूजा से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में धन-धान्य की कोई कमी नहीं रहती.
- आर्थिक तंगी से मुक्ति- जो लोग आर्थिक तंगी से परेशान हैं, वे इस दिन तुलसी की जड़ को गंगाजल से धोकर पीले कपड़े में लपेटकर घर के मुख्य द्वार पर बांध सकते हैं. इस उपाय से घर में धन की आवक बढ़ती है और आर्थिक संकट दूर होते हैं.
(Disclamer: दी गई सारी जानकारी धर्मिक मान्यताओं के आधार पर है NPG.NEWS इसकी पुष्टी नहीं करता.)
