Begin typing your search above and press return to search.

Navratri 2025 : हर देवी को है एक विशेष फूल प्रिय... नवरात्र के नौ दिनों में माँ को करें उनके खास फूलों से खुश

Navratri 2025 : यदि भक्त नवरात्रि के नौ दिनों में प्रत्येक देवी को उनके प्रिय पुष्प अर्पित करें तो जीवन में सौभाग्य, समृद्धि और संकटों से मुक्ति का आशीर्वाद मिलता है

Navratri 2025 :  हर देवी को है एक विशेष फूल प्रिय... नवरात्र के नौ दिनों में माँ को करें उनके खास फूलों से खुश
X
By Meenu Tiwari

Navratri 2025 : शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 22 सितम्बर से हो रही है. नवरात्र के नौ दिनों में माँ के नौ रूपों की आराधना करने का खास महत्व होता है. शास्त्रों में कहा गया है कि हर देवी को एक विशेष फूल प्रिय है. यदि भक्त नवरात्रि के नौ दिनों में प्रत्येक देवी को उनके प्रिय पुष्प अर्पित करें तो जीवन में सौभाग्य, समृद्धि और संकटों से मुक्ति का आशीर्वाद मिलता है. आइए जानते हैं नौ देवियों के नौ प्रिय फूल और उनका महत्व.

पहला दिन- मां शैलपुत्री


नवरात्रि की शुरुआत शैलपुत्री की पूजा से होती है. इनकी आराधना में सफेद कमल या सफेद पुष्प चढ़ाना श्रेष्ठ माना जाता है. यह पुष्प चढ़ाने से जीवन में शांति और स्थिरता आती है.



दूसरा दिन- मां ब्रह्मचारिणी


तपस्या की प्रतीक मां ब्रह्मचारिणी को गुलाब और चमेली अति प्रिय हैं. इन फूलों को अर्पित करने से साधक की भक्ति और एकाग्रता मजबूत होती है.

तीसरा दिन- मां चंद्रघंटा


साहस और पराक्रम की देवी मां चंद्रघंटा को गेंदा का फूल प्रिय है. गेंदा अर्पित करने से शत्रु पर विजय और आत्मविश्वास की प्राप्ति होती है.

चौथा दिन- मां कूष्मांडा


सृष्टि की अधिष्ठात्री देवी कूष्मांडा को लाल गुड़हल (जवाफूल) अर्पित करना श्रेष्ठ है. इससे आरोग्य, तेज और दीर्घायु का वरदान मिलता है.




पांचवां दिन- मां स्कंदमाता


संतान सुख की दात्री स्कंदमाता को कमल का फूल प्रिय है. कमल अर्पित करने से घर में समृद्धि और संतान का कल्याण होता है.

छठा दिन- मां कात्यायनी


कन्या रूपी कात्यायनी को कदंब का फूल अर्पित करना शुभ होता है. इससे योग्य जीवनसाथी की प्राप्ति और दांपत्य सुख की प्राप्ति होती है.

सातवां दिन- मां कालरात्रि


भय और शत्रु विनाशिनी मां कालरात्रि को अकांव (अपामार्ग) या रातरानी प्रिय हैं. ये पुष्प अर्पित करने से नकारात्मक ऊर्जा और भय दूर होता है.

आठवां दिन- मां महागौरी


पवित्रता और सौंदर्य की देवी महागौरी को मोगरा या गुलाबी फूल चढ़ाना अत्यंत फलदायी माना जाता है. इससे जीवन में खुशहाली और मनोकामनाओं की पूर्ति होती है.

नौवां दिन- मां सिद्धिदात्री


सिद्धि और ज्ञान देने वाली मां सिद्धिदात्री को नीला कमल या चमेली अर्पित करना चाहिए. इससे जीवन में सफलता और दिव्य ऊर्जा का संचार होता है.


Next Story