Begin typing your search above and press return to search.

Ujjain Mahakaleshwar Temple Travel Guide: सिर्फ ₹5000 में करें महाकाल के दर्शन! जानिए दिल्ली से उज्जैन का सबसे सस्ता सफर

Darshan of Ujjain Mahakaleshwar Temple in Just ₹5000: सावन का महीना शुरू होते ही भगवान शिव के भक्त पवित्र मंदिरों में दर्शन के लिए यात्रा की योजना बनाने लगते हैं। यदि आप भी कम बजट में भोलेनाथ के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन करने की सोच रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए है।

Ujjain Mahakaleshwar Temple Travel Guide: सिर्फ ₹5000 में करें महाकाल के दर्शन! जानिए दिल्ली से उज्जैन का सबसे सस्ता सफर
X
By Ragib Asim

Darshan of Ujjain Mahakaleshwar Temple in Just ₹5000: सावन का महीना शुरू होते ही भगवान शिव के भक्त पवित्र मंदिरों में दर्शन के लिए यात्रा की योजना बनाने लगते हैं। यदि आप भी कम बजट में भोलेनाथ के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन करने की सोच रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे मात्र ₹5000 में दिल्ली से उज्जैन की यात्रा कर सकते हैं।

सावन में क्यों खास है महाकालेश्वर मंदिर?Why Mahakaleshwar Temple is Special During Sawan

सावन का महीना भगवान शिव की आराधना के लिए सबसे पवित्र माना जाता है और इस दौरान उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। यह मंदिर बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है और यहां होने वाली भस्म आरती विश्व प्रसिद्ध है। भक्त सुबह-सवेरे से ही दर्शन के लिए लंबी कतार में लग जाते हैं। ऐसे में इस पावन मौके पर कम बजट में यात्रा करना एक शानदार अनुभव हो सकता है।

दिल्ली से उज्जैन की यात्रा कैसे करें?How to Travel from Delhi to Ujjain on Budget

अगर आप दिल्ली से कम खर्च में उज्जैन जाना चाहते हैं, तो ट्रेन यात्रा सबसे किफायती और सुविधाजनक विकल्प है। वीकेंड ट्रिप के लिए शुक्रवार की रात ट्रेन पकड़ें ताकि शनिवार सुबह तक आप उज्जैन पहुंच जाएं। इससे आपके ऑफिस की छुट्टियां भी नहीं लगेंगी और सफर भी आरामदायक रहेगा।

दिल्ली से उज्जैन की दूरी ट्रेन से लगभग 10 से 11 घंटे की है। स्लीपर कोच में टिकट का खर्च ₹400 से ₹500 तक आता है, जबकि थ्री-एसी कोच में ₹1100 से ₹1200 के बीच खर्च होगा। इस तरह आने-जाने का कुल खर्च स्लीपर कोच में ₹1000 और एसी कोच में ₹2400 तक हो सकता है।

उज्जैन रेलवे स्टेशन से मंदिर तक कैसे पहुंचें?How to Reach Mahakaleshwar Temple from Ujjain Railway Station

उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकालेश्वर मंदिर की दूरी लगभग 2 से 3 किलोमीटर है, जिसे आप मात्र ₹20 में ऑटो या रिक्शा लेकर तय कर सकते हैं। इस तरह कुल यात्रा (ट्रेन + लोकल ट्रांसपोर्ट) में आपका लगभग ₹2500 तक खर्च हो जाएगा।

कहां रुकें और कितना खर्च होगा?Where to Stay in Ujjain and Estimated Cost

शनिवार को उज्जैन पहुंचने के बाद होटल में चेक-इन दोपहर 12 बजे कर सकते हैं। रविवार दोपहर 12 बजे तक आप चेक-आउट कर सकते हैं। आपको अच्छे होटल ₹1000 में एक रात के लिए मिल जाएंगे। अगर आप सस्ते ऑप्शन चाहते हैं, तो हॉस्टल ₹700 से ₹800 में भी उपलब्ध हैं। ऐसे में होटल और ट्रेन मिलाकर कुल खर्च ₹2500 से ₹3500 के बीच रहेगा।

खाने-पीने का खर्च और कुल बजट | Food Expenses and Total Budget Calculation

अगर आपने स्लीपर कोच से यात्रा की है, तो होटल और ट्रांसपोर्ट मिलाकर ₹2500 में सब कुछ मैनेज हो जाएगा। ऐसे में आपके पास ₹2500 और बचते हैं जिन्हें आप खाने, जलपान, और अन्य जरूरी खर्चों पर उपयोग कर सकते हैं। उज्जैन में सादा और स्वादिष्ट भोजन सस्ते दामों पर मिल जाता है।

महाकालेश्वर मंदिर क्यों है भारत के सबसे प्रसिद्ध शिव मंदिरों में शामिल? Why Mahakaleshwar is Among India’s Most Revered Shiva Temples

महाकालेश्वर मंदिर शिव भक्ति का केंद्र है और इसका ऐतिहासिक व धार्मिक महत्व बेहद गहरा है। यहां की भस्म आरती, गरुड़ स्तंभ, और शक्तिपीठ से जुड़ी मान्यताएं इसे भारत के पवित्रतम स्थलों में से एक बनाती हैं। सावन के महीने में यहां दर्शन करना कई भक्तों के लिए सपने के सच होने जैसा होता है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story