Nakli Doston Ki Pahchan Kaise Kare: नकली दोस्तों की पहचान कैसे करें; जानिए धोखेबाज़ और स्वार्थी रिश्तों से बचने के असरदार संकेत
Nakli Doston Ki Pahchan Kaise Kare: मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है और उसे समाज में लोगों के बीच रहना पसंद है, जिसमें उसके दोस्त, रिश्तेदार, मां–बाप, पत्नी ये सभी शामिल है और इन सब के प्रति व्यक्ति का अलग ही जुड़ाव होता है जो कि रिश्तों के तौर पर बंधे होते है। मनुष्य के जीवन में बहुत कुछ आता है और बहुत कुछ चला जाता है, लेकिन एक चीज जो हमेशा याद रहती है वो यही रिश्ते है और इन रिश्तों में सबसे खास होती है दोस्ती। किसी इंसान के सबसे करीब कोई खास व्यक्ति होता है तो वह दोस्त ही है और यही वजह है कि जब कोई दोस्त धोखा देता है तो दुख भी कई गुना होता है। आज हम इसी बात पर चर्चा करने वाले है कि कौनसा व्यक्ति आपका सच्चा दोस्त है कौन आस्तीन का सांप।

Nakli Doston Ki Pahchan Kaise Kare: मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है और उसे समाज में लोगों के बीच रहना पसंद है, जिसमें उसके दोस्त, रिश्तेदार, मां–बाप, पत्नी ये सभी शामिल है और इन सब के प्रति व्यक्ति का अलग ही जुड़ाव होता है जो कि रिश्तों के तौर पर बंधे होते है। मनुष्य के जीवन में बहुत कुछ आता है और बहुत कुछ चला जाता है, लेकिन एक चीज जो हमेशा याद रहती है वो यही रिश्ते है और इन रिश्तों में सबसे खास होती है दोस्ती। किसी इंसान के सबसे करीब कोई खास व्यक्ति होता है तो वह दोस्त ही है और यही वजह है कि जब कोई दोस्त धोखा देता है तो दुख भी कई गुना होता है। आज हम इसी बात पर चर्चा करने वाले है कि कौनसा व्यक्ति आपका सच्चा दोस्त है कौन आस्तीन का सांप।
मुश्किल वक्त में गायब हो जाना
धोखेबाज दोस्त की सबसे बड़ी पहचान है मुश्किल वक्त में गायब हो जाना। इस स्वार्थी दुनिया में जब तक आपके जेब में पैसा है, किसी जॉब में अच्छी पोजीशन है, तब तो सब आपके दोस्त होते हैं। लेकिन असली परीक्षा तब होती है जब आपके जिंदगी में उतार चढ़ाव आता है। मान लीजिए आप बीमार पड़ गए, या नौकरी चली गई और इस कंडीशन में सामने वाले का फोन स्विच ऑफ मिलता है या वो कोई बहाना देता है तो समझ लीजिए कि वो आपका दोस्त बनने के लायक नहीं है।
आपकी सफलता पर जलना
एक सच्चे दोस्त की खासियत होती है कि वह आपके सफलता में खुश और असफलता में साथ देता है। जब आपकी जिंदगी में कुछ अच्छा होता है तो सच्चा दोस्त दिल से खुश होता है।
लेकिन वहीं जो नकली दोस्त है वह आपकी सफलता को सुनकर मन ही मन आपसे ईर्ष्या करने लगता है। ये जलन बहुत खतरनाक होती है क्योंकि ये धीरे-धीरे नफरत में बदल जाती है इसलिए ऐसे लोगों से दूर रहना ही बेहतर है।
लोगों के सामने आपको नीचा दिखाना
अक्सर दोस्तों के बीच हंसी–मजाक होते रहते हैं, यह एकदम नॉर्मल है। लेकिन इसकी भी एक हद होती है जिसे पार नहीं करना चाहिए। नकली दोस्त वो होता है जो खासकर लोगों के सामने आपको नीचा दिखाने की कोशिश करता है। वो आपकी कमजोरियों का मजाक उड़ाएगा और आपकी गलतियों को बार-बार याद दिलाने की कोशिश करता है। लेकिन आप समझिए कि जो इंसान आपकी इज्जत नहीं कर सकता वो आपका दोस्त भी नहीं हो सकता।
आपकी पीठ पीछे बुराई करना
अगर आपके दोस्त में से कोई भी व्यक्ति आपके सामने दूसरों की बुराई करता है या दूसरों के राज आपको बताता है, तो एक बात पक्की है कि वह आपकी बातें भी दूसरों को बताता होगा। झूठे दोस्त की यह सबसे बड़ी खासियत होती है। लेकिन सच्चा दोस्त वो होता है जो आपके सामने न होने पर भी आपकी इज्जत करता है और लोगों के बीच आपका बचाव करता है।
