Begin typing your search above and press return to search.

Nagchandreshwar Mandir Opening Date 2025: साल में सिर्फ एक ही दिन खुलता है भगवान श्री नागचंद्रेशर मंदिर, जानिए कब और कैसे कर सकेंगे दर्शन

Nagchandreshwar Mandir Ujjain Live Darshan: उज्जैन: मध्यप्रदेश के उज्जैन के श्री महाकालेश्व मंदिर में विराजित भगवान श्री नागचंद्रेशर जल्द ही श्रद्धालुओं को दर्शन देने वाले हैं। नागपंचमी के अवसर पर भगवान श्री नागचंद्रेशर के पट 24 घंटे के लिए श्रद्धालु के लिए खोले जाएंगे। इस अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए खास व्यवस्था की गई है। तो चलिए जानते हैं इस बार क्या और कैसी व्यवस्था की गई है। साथ ही यह भी जानेंगे की श्रद्धालु कब से कब तक भगवान श्री नागचंद्रेशर के दर्शन कर सकेंगे।

Nagchandreshwar Mandir Opening Date 2025: साल में सिर्फ एक ही दिन खुलता है भगवान श्री नागचंद्रेशर मंदिर, जानिए कब और कैसे कर सकेंगे दर्शन
X
By Chitrsen Sahu

Nagchandreshwar Mandir Ujjain Live Darshan: उज्जैन: मध्यप्रदेश के उज्जैन के श्री महाकालेश्व मंदिर में विराजित भगवान श्री नागचंद्रेशर जल्द ही श्रद्धालुओं को दर्शन देने वाले हैं। नागपंचमी के अवसर पर भगवान श्री नागचंद्रेशर के पट 24 घंटे के लिए श्रद्धालु के लिए खोले जाएंगे। इस अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए खास व्यवस्था की गई है। तो चलिए जानते हैं इस बार क्या और कैसी व्यवस्था की गई है। साथ ही यह भी जानेंगे की श्रद्धालु कब से कब तक भगवान श्री नागचंद्रेशर के दर्शन कर सकेंगे।

कब से कब तक कर सकते हैं दर्शन

बता दें कि भगवान श्री नागचंद्रेशर मंदिर श्री महाकालेश्व मंदिर के तीसरी मंजिल पर स्थित है। यह मंदिर साल में सिर्फ एक ही दिन नागपंचमी के अवसर पर खुलता है। इस बार भगवान श्री नागचंद्रेशर का मंदिर 28 जुलाई 2025 की रात श्रद्धालु के लिए खोले जाएंगे। मंदिर के खुलते ही सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़ा के महंत विनितगिरी महाराज की ओर से त्रिकाल पूजन संपन्न कराया जाएगा। इसके बाद रात 1 बजे से श्रद्धालु भगवान श्री नागचंद्रेशर का दर्शन कर सकेंगे। वहीं मंदिर के पट 29 जुलाई की रात 12 बजे बंद कर दिए जाएंगे।

मंदिर की खासियत

जानकारी के मुताबिक, श्री महाकालेश्व मंदिर के तीसरी मंजिल पर स्थित भगवान श्री नागचंद्रेशर मंदिर में विराजित 11वीं शताब्दी की दुर्लभ प्रतिमा श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र होती है। प्रतिमा में श्री नागचंद्रेशर सात फनों वाले नाग के साथ विराजमान है। यह मंदिर साल में एक ही दिन खुलता है। ऐसे में भगवान श्री नागचंद्रेशर के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है।

कहां से पहुंच सकते हैं मंदिर तक

भगवान श्री नागचंद्रेशर मंदिर तक पहुंचने केे लिए श्रद्धालुओं के लिए खास व्यवस्था की गई है। बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं को दर्शनार्थी चारधाम मंदिर से लाइल में लगना होगा। जहां से वे हरसिद्धि मंदिर होते हुए बड़ा गणेश मंदिर पहुंचेंगे और बड़ा गणेश मंदिर के सामने गेट नंबर चार से होते हुए विश्रामधाम और एयरो ब्रिज के माध्यम से भगवान श्री नागचंद्रेशर मंदिर तक पहुंचेंगे।

प्रशासन की ओर से खास व्यवस्था

प्रशासन की ओर से नागपंचमी पर आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन पार्किंग के लिए खास व्यवस्था भी की गई है। श्रद्धालु अपने वाहनों को सरफेस पार्किंग, कर्रकराज मंदिर के पास, कार्तिक मेला ग्राउंड और हाटबहाजार पार्किंग स्थलों पर पार्क कर सकेंगे। इसके इलावा प्रशासन की ओर से पार्किंग से लेकर दर्शन मार्ग तक पेयजल, एंबुलेंस-प्राथमिक उपचार, पूछताछ और खोया पाया केंद्र की भी व्यवस्था की गई है।

Next Story