Begin typing your search above and press return to search.

Mahakal Bhasma Aarti Live Today : उज्जैन से महाकाल लाइव : भस्म आरती में उमड़ा आस्था का सैलाब, घर बैठे उठायें दर्शन का आनंद

Mahakal Bhasma Aarti Live Today : विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर में भोर की पहली किरण फूटने से पहले ही आस्था का एक अलौकिक दृश्य देखने को मिला।

Mahakal Bhasma Aarti Live Today : उज्जैन से महाकाल लाइव : भस्म आरती में उमड़ा आस्था का सैलाब, घर बैठे उठायें दर्शन का आनंद
X

Mahakal Bhasma Aarti Live Today : उज्जैन से महाकाल लाइव : भस्म आरती में उमड़ा आस्था का सैलाब, घर बैठे उठायें दर्शन का आनंद

By UMA

Mahakal Bhasma Aarti Live Today : उज्जैन | आज, बुधवार, 10 दिसंबर 2025 को, विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर में भोर की पहली किरण फूटने से पहले ही आस्था का एक अलौकिक दृश्य देखने को मिला। भीषण ठंड के बावजूद, बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती में शामिल होने के लिए घंटों कतार में लगे रहे। तड़के 4 बजे जैसे ही गर्भगृह के पट खुले, पुजारी परिवार ने सबसे पहले जल से भगवान महाकाल का अभिषेक किया। इसके पश्चात पंचामृत (दूध, दही, घी, शक्कर और शहद) से स्नान कराकर बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया। आज के श्रृंगार में भगवान को चांदी का मुकुट, रुद्राक्ष की माला और सुगंधित सफेद पुष्पों से सजाया गया, जिसने ज्योतिर्लिंग के दर्शन को अत्यंत मनमोहक बना दिया। आरती के दौरान शंख, नगाड़ों और घंटियों की मंगल ध्वनि से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा, जिससे वातावरण में एक अविस्मरणीय और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।

Mahakal Bhasma Aarti Live Today : भस्म आरती का यह आध्यात्मिक अनुष्ठान भक्तों को सीधे शिवत्व से जोड़ने का माध्यम माना जाता है। इस दौरान, मुख्य पुजारी द्वारा विधि-विधान से चिता भस्म से भगवान महाकाल का श्रृंगार किया गया और भव्य आरती की गई। नंदी हॉल में उपस्थित भक्त इस अलौकिक क्षण के साक्षी बने और हर-हर महादेव के जयकारों से पूरा वातावरण शिवमय हो उठा। मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए थे, ताकि किसी भी भक्त को असुविधा न हो। शीतकालीन व्यवस्था के तहत, दर्शनार्थियों के लिए गर्भगृह और नंदी हॉल के बाहर हीटिंग की व्यवस्था भी की गई थी। दिल्ली, महाराष्ट्र और गुजरात सहित देश के कोने-कोने से आए भक्तों ने इस अवसर पर दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया और अपने दिन की शुरुआत बाबा महाकाल के आशीर्वाद से की।

बाबा महाकाल की यह भस्म आरती केवल एक धार्मिक क्रिया नहीं, बल्कि जीवन-मृत्यु के चक्र को दर्शाने वाला एक गहरा आध्यात्मिक प्रतीक है। आज की आरती ने सभी उपस्थित श्रद्धालुओं को एक नई ऊर्जा और शांति प्रदान की। महाकाल मंदिर का यह दृश्य एक बार फिर साबित करता है कि उज्जैन नगरी अनादि काल से ही सनातन धर्म की अटूट आस्था का केंद्र रही है।

Next Story