Begin typing your search above and press return to search.

Magh Purnima 2026 Daan : माघ पूर्णिमा को क्यों कहा जाता है बत्तीसी पूर्णिमा ? आज के दिन दान से होता है पुण्यों का उदय

Magh Purnima 2026 Daan : इस दिन किया गया दान कई गुना फल देता है. इसलिए लोग इसे विशेष पुण्यदायी तिथि मानते हैं.

Magh Purnima 2026 Daan :  माघ पूर्णिमा को क्यों कहा जाता है बत्तीसी पूर्णिमा ? आज के दिन दान से होता है पुण्यों का उदय
X
By Meenu Tiwari

हिंदू धर्म में हर पूर्णिमा का खास महत्व होता है। लेकिन सभी में माघ पूर्णिमा का अपना अलग ही महत्व है। माघ पूर्णिमा को बत्तीसी पूर्णिमा भी कहा जाता है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन किया गया दान कई गुना फल देता है. इसलिए लोग इसे विशेष पुण्यदायी तिथि मानते हैं. कहा जाता है कि इस दिन व्रत और दान करने से जीवन के कष्ट दूर होते हैं. व्यक्ति को सुख, सौभाग्य और आत्मिक शांति की प्राप्ति होती है. कई लोग इसे मोक्ष का मार्ग भी मानते हैं.


मान्यताओं के अनुसार, इस तिथि पर चंद्रमा कर्क राशि में और सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं. नक्षत्रों में माघ नक्षत्र के कारण भी इस दिन को माघी पूर्णिमा कहा जाता है. इस साल माघ पूर्णिमा 1 फरवरी 2026 को मनाई जाएगी.


माघ पूर्णिमा का धार्मिक महत्व

इस दिन भगवान विष्णु की पूजा का विशेष महत्व होता है. भक्त व्रत रखते हैं और सत्यनारायण कथा का पाठ कराते हैं. माना जाता है कि इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है. माघ पूर्णिमा पर पवित्र नदियों में स्नान को भी बहुत शुभ माना गया है. खास तौर पर प्रयागराज के संगम में स्नान करने की परंपरा है. विश्वास है कि इससे सूर्य और चंद्र से जुड़े दोषों का निवारण होता है. लोककथाओं के अनुसार, इस दिन भगवान विष्णु स्वयं संगम में स्नान करने आते हैं और वहां उपस्थित भक्तों के कष्ट हर लेते हैं. स्नान के समय गायत्री मंत्र का जाप करने से विशेष फल मिलता है.




माघ पूर्णिमा के दिन क्या दान करें ?

माघ माह को दान के लिए सबसे उत्तम माना जाता है. माघ पूर्णिमा के दिन तिल का दान विशेष रूप से शुभ माना गया है. इसके अलावा वस्त्र, भोजन, गुड़, घी, फल, अनाज और मिठाई दान कर सकते हैं. धार्मिक ग्रंथों में कहा गया है कि इस दिन जरूरतमंदों और ब्राह्मणों को दान करने से व्यक्ति को बड़ा पुण्य मिलता है. इसे आत्मिक उन्नति का मार्ग माना जाता है.

Meenu Tiwari

मीनू तिवारी 2009 से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और प्रिंट व डिजिटल मीडिया में अनुभव रखती हैं। उन्होंने हरिभूमि, पत्रिका, पेज 9 सहित क्लिपर 28, लल्लूराम, न्यूज टर्मिनल, बोल छत्तीसगढ़ और माई के कोरा जैसे प्लेटफॉर्म्स पर विभिन्न भूमिकाओं में काम किया है। वर्तमान में वे एनपीजी न्यूज में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हैं।

Read MoreRead Less

Next Story