Begin typing your search above and press return to search.

अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम में कुष्ठ निवारण दिवस

अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम में कुष्ठ निवारण दिवस
X
By Sandeep Kumar

वाराणसीI श्री सर्वेश्वरी समूह, अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम, पड़ाव, वाराणसी के पुनीत प्रांगण में मंगलवार 30 जनवरी को कुष्ठ निवारण दिवस संस्था के अध्यक्ष पूज्यपाद औघड़ गुरुपद संभव राम जी के निर्देशन में श्रद्धापूर्वक मनाया गया I

सुपथ्य के अनुपालन से हम स्वस्थ रह सकते हैं

--पूज्यपाद बाबा औघड़ गुरुपद संभव राम जी

इस अवसर पर अपने आशीर्वचन में पूज्यपाद बाबा औघड़ गुरुपद संभव राम जी ने कहा-

मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए हमें उचित खान-पान और रहन-सहन की जरुरत पड़ती हैI यहाँ पर रहकर अपनी चिकित्सा करा रहे मरीज खान-पान और परहेज सम्बन्धी निर्देशों का पालन करके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करते हैं I बाहर अपने घर पर रहकर यहाँ से औषधि लेकर अपनी चिकित्सा करवाने वाले मरीजों को उचित परामर्श दिया जाता है I जो बताये गए पथ्य का सेवन करते हैं वह जल्दी स्वस्थ हो जाते हैं I जो चीजें आपके रोग को बढाती हैं उन चीजों को हमारे यहाँ रोगियों को बिलकुल भी नहीं दिया जाता है I यह भी देखने में आता है कि कई लोग थोडा सा स्वस्थ होने के बाद अपने घर चले जाते हैं और कुपथ्य का सेवन करके अपने रोग को कई गुना बढ़ाकर फिर यहाँ आते हैं, तो उनको ठीक होने में ज्यादा समय लग जाता है I हम तो यही चाहते हैं कि आप जल्दी-से-जल्दी स्वस्थ होकर अपने घर को लौटेंI हमारे चिकित्सकों और सहयोगियों की बैटन को मानना या न मानना आप पर निर्भर करता है I हम उन लोगों के विशेष आभारी हैं जो हमारी संस्था को सहयोग कर रहे हैं I हमारे सदस्य और श्रद्धालुगण के सहयोग से ही यह संस्था चलती है I हमलोग कोई सरकारी सहायता नहीं लेते हैं I आपलोगों से निवेदन करता हूँ कि चिकित्सकों के बताये पथ्य का अनुशीलन-अनुपालन करें I

इससे पूर्व अपराह्न 3:30 बजे पूज्यपाद औघड़ गुरुपद संभव राम जी की उपस्थिति में आयोजित इस गोष्ठी की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के अवकासप्राप्त अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ. वीपी सिंह ने की I अन्य वक्ताओं में सर्वेश्वरी समूह के उपाध्यक्ष डॉ. ब्रजभूषण सिंह, अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम के प्रधान चिकित्सक वैद्य बैकुंठ नाथ पाण्डेय, डॉ. अनिल कुमार सिंह, डॉ. विजय प्रताप जी एवं डॉ० राजेश कुमार पाण्डेय थे। आप सभी ने इस आश्रम द्वारा पीड़ित उपेक्षित जनों की सेवा के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि पूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु ने पीड़ित मानवता की सेवा को ही सबसे बड़ा धर्म और पूजा-पाठ कहा है I गोष्ठी का शुभारम्भ पूज्यपाद औघड़ गुरुपद संभव राम जी द्वारा परमपूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु के चित्र पर माल्यार्पण पूजन के साथ हुआ I मंगलाचरण सुमन शाही जी ने किया I गोष्ठी का सञ्चालन सर्वेश्वरी समूह के प्रचार मंत्री पारस नाथ यादव ने तथा धन्यवाद ज्ञापन सर्वेश्वरी समूह के उपाध्यक्ष सुरेश सिंह जी ने किया । गोष्ठी के पश्चात् कुष्ठी बंधुओं व माताओं में फल-बिस्कुट आदि का वितरण किया गया I इससे पूर्व इस अवसर पर प्रातःकालीन सफाई एवं श्रमदान के उपरांत पूर्वाह्न 10 बजे कुष्ठी बंधुओं में नवीन वस्त्र वितरित किया गया I इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक, वाराणसी परिक्षेत्र के मंडल प्रमुख राजेश कुमार जी और पीएनबी के ही राजभाषा अधिकारी श्री सुशांत जी ने अवधूत भगवन राम कुष्ठ सेवा आश्रम के मरीजों को कम्बल तथा उनके घावों की पट्टी-मलहम के लिए ड्रेसिंग सामग्री और एक ह्वील चेयर प्रदान किया गया I

उल्लेखनीय है कि परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी द्वारा 1961 में स्थापित यह कुष्ठ सेवा आश्रम बिना किसी सरकारी अनुदान के, आमजन के सहयोग से चलने वाला कुष्ठ आश्रम है। वर्तमान में पूज्यपाद बाबा गुरुपद संभव राम जी के निर्देशन में इस कुष्ठ आश्रम द्वारा कुष्ठ रोगियों को पूर्ण स्वस्थ्य लाभ प्रदान किया जा रहा है। विदित हो कि अब तक लाखों कुष्ठ रोगियों को प्राचीन भारतीय चिकित्सा (आयुर्वेदिक और फकीरी) पद्धति से स्वास्थ्य लाभ देकर समाज में ससम्मान प्रतिष्ठित करने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स और लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में अंकित किया गया है। इस आश्रम द्वारा अब तक साढ़े चार लाख (4,50000) से अधिक कुष्ठी बंधुओं को पूर्णतया स्वास्थ्य लाभ दे दिया गया है।

दिनांक-30-01-2024 भवदीय

अरविन्द कुमार सिंह

संयुक्त मंत्री

श्री सर्वेश्वरी समूह, पड़ाव, वाराणसी (उ०प्र०)

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story