Begin typing your search above and press return to search.

Krishna Janmashtami 2025 : रायपुर में जन्माष्टमी महोत्सव की धूम,ठाकुर जी के भोग के लिए तैयार किए गए 11 क्विंटल मालपुए..फूलों से सजे मंदिर..भगवान के दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु

Krishna Janmashtami 2025 : पूरे देश समेत राजधानी रायपुर में भी कृष्ण जन्माष्टमी धूम धाम से मनाई जा रही हैं.रायपुर के टाटीबंध स्थित इस्कॉन मंदिर में 3 दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव चल रहा हैं.

Krishna Janmashtami 2025 : रायपुर में जन्माष्टमी महोत्सव की धूम,ठाकुर जी के भोग के लिए तैयार किए गए 11 क्विंटल मालपुए..फूलों से सजे मंदिर..भगवान के दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु
X
By Madhu Poptani

Krishna Janmashtami 2025 : पूरे देश समेत राजधानी रायपुर में भी कृष्ण जन्माष्टमी धूम धाम से मनाई जा रही हैं.रायपुर के टाटीबंध स्थित इस्कॉन मंदिर में 3 दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव चल रहा हैं. जैतूसाव मठ में भोग के 1100 किलो मालपुआ बनाया गया हैं.तो वहीं समता कॉलनी के राधा कृष्ण मंदिर को फूलों से सजाया गया हैं.

टाटीबंध के इस्कॉन मंदिर में आज से तीन दिनों तक जन्माष्टमी का मोहत्सव मनाया जाएगा...भगवान के श्रृंगार के लिए वृंदावन और मुंबई से वस्त्र और आभूषणों को मंगवाया गया हैं..साथ ही दिल्ली और वृंदावन से आए कलाकारों की प्रस्तुति लोगों को भक्ति रस में डुबोने का काम करेंगी.आपको बता दें सुबह 9 बजे से रात के 2 बजे तक भक्त भगवान श्री कृष्ण के दर्शन कर पाएंगे.




तो वहीं समता कॉलोनी स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में धूमधाम से श्री कृष्णजन्मोत्सव मनाया जा रहा है...कान्हा जी के दर्शन के लिए सुबह से ही बड़ी संख्या में भक्त मंदिर पहुंच रहे हैं.. श्री कृष्ण और राधा रानी के दुग्ध अभिषेक के साथ अनुष्ठान शुरु हुआ....तो वहीं शाम को करीब 7.30 सात बजे जन्माष्टमी का आयोजन किया जाएगा... साथ ही बाल गोपाल को 56 भोग लगा कर महा आरती की जाएगी.


जन्माष्टमी पर खास तैयारी

सिटी कोतवाली में जन्माष्टमी मनाई जाएगी, यहां कारागार में ठाकुर जी का जन्म होगा.. वासुदेव टोकरी में उन्हें लेकर बाहर आएंगे। श्रीकृष्ण के जयकारे के बीच उन्हें सदर बाजार के गोपाल मंदिर लाया जाएगा। जैतूसाव मठ में आज कान्हा जी को 11 क्विंटल मालपुए का भोग लगाया जाएगा. साथ 8 बजे से भजन संध्या शुरु होगी..रात 12 बजे ठाकुर जी के जन्म के बाद आरती की जाएगी. प्रसाद के लिए दूधाधारी मठ में धनिया की पंजीरी तैयार की गई हैं... नयापारा के पेठा लाइन स्तिथ 156 साल पुराने श्री बांके बिहारी मंदिर में सुबह 8 बजे दुग्धाभिषेक किया गया. चौबे कॉलोनी स्थित श्री चिंताहरण हनुमान मंदिर में भी फूलों से सजावट की गई है. रात 8 बजे से गायक मनोज शर्मा भजन की प्रस्तुति देंगे.

Next Story