Khatu Shyam Darshan: भक्तों के लिए बड़ी खबर: 43 घंटे नहीं होंगे बाबा खाटू श्याम के दर्शन, जानिए क्या है इसका कारण?
Baba Khatu Shyam Ke Darshan: सीकर: बाबा खाटू श्याम को हारे का सहारा कहा जाता है। ऐसे में उनके भक्तों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है कि राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम मंदिर में बाबा खाटू श्याम के दर्शन 43 घंटे बंद रहेंगे। तो चलिए जानते हैं क्या है इसके पीछे की वजह?

Khatu Shyam Darshan
Baba Khatu Shyam Ke Darshan: सीकर: बाबा खाटू श्याम को हारे का सहारा कहा जाता है। ऐसे में उनके भक्तों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है कि राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम मंदिर में बाबा खाटू श्याम के दर्शन 43 घंटे बंद रहेंगे। तो चलिए जानते हैं क्या है इसके पीछे की वजह?
43 घंटे नहीं हो पाएंगे बाबा खाटू श्याम के दर्शन
बता दें कि राजस्थान के सीकर जिले में विश्व प्रसिद्ध बाबा खाटू श्याम का मंदिर स्थित है। जहां पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। वहीं उनके श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है कि उन्हें मंदिर में बाबा खाटू श्याम के 43 घंटे दर्शन नहीं हो पाएंगे।
इस वजह से नहीं हो सकेंगे दर्शन
श्री श्याम मंदिर कमेटी ने बताया कि श्रद्धालु 6 सितंबर की रात 10 बजे से 8 सितंबर की शाम 5 बजे तक मंदिर में बाबा खाटू श्याम का दर्शन नहीं कर सकेंगे। इसके पीछे की वजह उन्होंने चंद्रगहण, विषेश स्नान और तिलक को बताया है।
चंद्रग्रहन की वजह से नहीं हो सकेंगे दर्शन
हिंदू धर्मशास्त्रों के मुताबिक, ग्रहण काल के दौरान नकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाती है, इसी वजह से इस दौरान मंदिर के कपाट बंद रखे जाते हैं। इसी कड़ी में 7 सितंबर को रात 9 बजकर 58 मिनट से 1 बजकर 26 मिनट तक पूर्ण चंद्रग्रहन लगने जा रहा है। जिसकी वजह से मंदिर के कपाट बंद रखे जाएंगे। यही कारण है कि श्रद्धालु मंदिर में बाबा खाटू श्याम का दर्शन नहीं कर सकेंगे।
विशेष स्नान और श्रृंगार की वजह से नहीं हो सकेंगे दर्शन
इसके अलावा 8 सितंबर को खाटू श्याम मंदिर में बाबा खाटू श्याम का विशेष स्नान और श्रृंगार किया जाएगा। बाबा खाटू श्याम का विशेष चंदन से श्रृंगार किया जाएगा। इसकी वजह से श्रद्धालु मंदिर में बाबा खाटू श्याम का दर्शन नहीं कर सकेंगे। कुल मिलाकर श्रद्धालुओं को 43 घंटे बाबा खाटू श्याम के दर्शन नहीं होंगे। 8 सितंबर की शाम 5 बजे से श्रद्धालु बाबा खाटू श्याम का दर्शन कर सकेंगे।
