Kanya Bhojan Gift 2025 : कन्या भोजन में भूलकर भी न दे ये चीजे... वरना माँ तो रुष्ट होंगी ही साथ ही लगेगा ग्रह दोष
Kanya Bhojan Gift 2025 : जानिए छोटी माताओं और लंगूर महाराज को क्या उपहार नहीं देना चाहिए.

Kanya Bhojan Gift 2025, : नवरात्र के अंतिम दिन नवमीं को कन्या भोजन और कन्या पूजन किया जाता है. इस दिन कन्याओं और लंगूर के पूजन और भोजन के साथ उपहार भी दिया जाता है. कन्या पूजन के दौरान कन्याओं और लंगूर को सोच-समझकर उपहार देने चाहिए. यदि आप कुछ अशुभ चीज उपहार में देते हैं तो आपको मां दुर्गा की नाराजगी का भी सामना करना पड़ सकता है, साथ ही आपके ग्रह भी ख़राब हो सकते हैं, तो चलिए फिर जानते हैं छोटी माताओं और लंगूर महाराज को क्या उपहार नहीं देना चाहिए.
काले रंग का सामान से शनि दोष
शास्त्रों में काले रंग को शनि और नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना गया है. कन्या पूजन के दिन काले रंग के कपड़े, रुमाल या कोई भी चीज उपहार में नहीं देनी चाहिए. इससे नेगेटिव एनर्जी अट्रैक्ट होगी और जीवन में असंतुलन बना रहेगा. साथ ही शनि दोष भी लग सकता है.
नकद पैसा न दे
आमतौर पर लोग कन्या पूजन में नकद पैसे देते हैं, जो धार्मिक दृष्टि से गलत है. इससे न सिर्फ आपको मां दुर्गा के क्रोध का सामना करना पड़ेगा, बल्कि आर्थिक स्थिति भी प्रभावित हो सकती है.
चमड़े से बनी चीजें
पर्स, बेल्ट और जूते-चप्पल जैसी आइटम, जो चमड़े से बनी हैं उन्हें उपहार में नहीं देना चाहिए. दरअसल, चमड़े से बनी चीजें मांसाहार व तामसिकता को दर्शाती हैं, जिन्हें उपहार में देने से मां दुर्गा नाराज हो सकती हैं.
स्टील से बनी चीजें का संबंध राहु और केतु ग्रह से
स्टील का संबंध राहु ग्रह और केतु ग्रह से है. यदि कन्या पूजन के शुभ दिन आप स्टील का सामान उपहार में देते हैं तो आपको राहु और केतु ग्रह के अशुभ प्रभाव का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही जीवन में कठिनाइयां बढ़ने लगेंगी.
लोहे की वस्तुएं का संबंध शनि ग्रह से
लोहे से बने सामान भी उपहार में देना शुभ नहीं होता है. दरअसल, लोहे का संबंध शनि ग्रह से होता है. यदि आप लोहे से बनी चीजें कन्याओं और लंगूर को देते हैं, तो आपको शनि ग्रह के नकारात्मक प्रभाव का सामना करना पड़ सकता है.
प्लास्टिक से बनी चीजें
अधिकतर लोग गिफ्ट में प्लास्टिक की बनी चीजें देते हैं, जो कि धार्मिक दृष्टि से गलत है. कन्या पूजन के पावन दिन प्लास्टिक की चीजें उपहार के रूप में देने से पाप लग सकता है. साथ ही मां दुर्गा के क्रोध का भी सामना करना पड़ सकता है.
पुरानी या इस्तेमाल की गई चीजें
कन्या पूजन के दौरान नई और सकारात्मक चीजें ही गिफ्ट में देनी चाहिए. यदि आप पुरानी, घिसी-पिटी या इस्तेमाल की गई चीजों को उपहार में देते हैं तो पाप लग सकता है.
कांच की चीजें
कन्या पूजन में कन्याओं और लंगूर को कांच की चीजें उपहार के रूप में नहीं देनी चाहिए. यदि आप ऐसा करते हैं तो आपके रिश्तों में दरार आ सकती है. साथ ही आर्थिक स्थिति में गिरावट देखने को मिल सकती है.
टूटे-फूटे सामान
टूटे-फूटे सामान या नकारात्मकता से जुड़ी चीजें भी गिफ्ट के रूप में नहीं देनी चाहिए. इससे आपको पाप तो लगेगा ही, साथ ही नकारात्मकता के कारण कष्ट कभी कम नहीं होंगे.
