Begin typing your search above and press return to search.

Kamika Ekadashi 2024 : सावन की पहली एकादशी कल...भूल कर भी ना करें ये काम

Kamika Ekadashi 2024 Do's and Dont's : सावन की पहली एकादशी कल है. इस साल 31 जुलाई 2024 को कामिका एकादशी एकादशी मनाई जाएगी।

Kamika Ekadashi 2024 : सावन की पहली एकादशी कल...भूल कर भी ना करें ये काम
X
By Meenu

Kamika Ekadashi 2024 Do's and Dont's : सावन की पहली एकादशी कल है. सावन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को कामिका एकादशी व्रत रखा जाता है।

इस साल 31 जुलाई 2024 को कामिका एकादशी एकादशी मनाई जाएगी। इस दिन विष्णुजी की पूजा-अर्चना के साथ कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए।

धार्मिक मान्यता है कि कामिका एकादशी का व्रत रखने से जीवन के सभी दुख-कष्टों से छुटकारा मिलता है और जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है।

कामिका एकादशी के मौके पर विष्णुजी की कृपा पाने के लिए पूजा-उपासना के साथ कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं कामिका एकादशी पर क्या करें-क्या नहीं?



कामिका एकादशी पर क्या करें?

कामिका एकादशी के दिन सच्ची श्रद्धा से विष्णुजी और मां लक्ष्मी की पूजा करें।

इस दिन सात्विक भोजन का सेवन करें, लेकिन चावल का सेवन करने से बचें।

एकादशी व्रत में ब्रह्मचर्य के नियमों का पालन करें।

अपने से बड़े-बुजुर्गों के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल न करें।

कामिका एकादशी का दिन दान-पुण्य के कार्यों के लिए बेहद शुभ माना गया है।

शाम के समय तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलाएं और विष्णुजी के मंत्रों का जाप करें।

एकादशी के दिन विष्णुजी को तुलसी का पत्तियां अर्पित करें, लेकिन इस दिन तुलसी की पत्ती बिल्कुल न तोड़े।

कामिका एकादशी के दिन न करें ये काम :

कामिका एकादशी के दिन व्रती को काले कपड़े नहीं पहनना चाहिए।

एकादशी के दिन चावल खाना वर्जित माना गया है।

कामिका एकादशी को तुलसी के पौधे पर जल न चढ़ाएं क्योंकि इस दिन मां तुलसी विष्णुजी के लिए निर्जला व्रत रखती हैं।

इस दिन तुलसी का पत्ता भी नहीं तोड़ना चाहिए। इससे मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती है।

कामिका एकादशी के दिन तुलसी को गंदे या फिर जूठे हाथों से स्पर्श न करें।

Next Story